होम /न्यूज /झारखंड /Valentine Day पर पार्टनर के साथ रांची में बिताना चाहते हैं समय तो पहुंचे यहां!

Valentine Day पर पार्टनर के साथ रांची में बिताना चाहते हैं समय तो पहुंचे यहां!

यहां घूमने आए शाहनवाज कहते हैं, सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि हम जैसे उम्रदराज कपल के लिए भी यह सबसे अच्छी जगह है. हरी भरी ह ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- शिखा श्रेया

    रांची. वैलेंटाइन डे आने में कुछ ही दिन बाकी है और अगर आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत व सुकून के पल बिताना चाहते हैं. तो आइये रांची का रॉक गार्डन. रॉक गार्डन रांची के फिरयलाल से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वैलेंटाइन डे के मौके पर यह कपल के लिए किसी लवर पॉइंट से कम नहीं होता. इस गर्डेंन ने अब तक ना जाने कितनी प्रेम कहानियां देखी व लिखी है.

    रांची में शायद ही कोई ऐसी प्रेम कहानियां हो जिसने एक बार रॉक गार्डन का दीदार न किया हो. यहां की सबसे खूबसूरत बात है. यहां का मनमोहक कांके डैम का दृश्य जिसमें प्रकृति का सौम्य स्पर्श आपका मन मोहने के लिए काफी है. वैसे तो रॉक गर्डेंन गोंडा हिल के चट्टानों से बना है, लेकिन यहां आप हरियाली का आनंद ले सकते हैं.

    क्या है खासियत

    यहां की खूबसूरत दृश्य व शहर के बीचो-बीच होने के कारण लोगों को आने में अधिक परेशानी नहीं होती. वहीं यहां लोगों की निजता का काफी ख्याल रखा जाता है. यह गार्डन जयपुर के बगीचे के बाद प्रसिद्धि के मामले में दूसरे स्थान पर आता है. मूर्ति और झरने के विभिन्न रूप इस जगह की सुंदरता को और भी ज्यादा खास बना देते हैं. साथ ही सबसे आकर्षण का केंद्र है.

    दो खंभों के सपोर्ट से बनाया गया लोहे का पुल जिसमें चलने पर पूल हिलता, इसे प्रपोज पॉइंट भी कहा जाता है. यहां घूमने आए शाहनवाज कहते हैं, सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि हम जैसे उम्रदराज कपल के लिए भी यह सबसे अच्छी जगह है. हरी भरी हरियाली के बीच खूबसूरत कांके डैम का दृश्य मन को सुकून और आंखों को आराम देने वाला होता है.

    कैसे आए, क्या है टाइमिंग

    यह गार्डन सुबह के 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुली रहती है. साथी बच्चों से लेकर बड़े तक का 30 रुपए टिकट चार्ज हैं,वही पार्किंग की भी सुविधा है. रॉकगार्डन रांची की रेलवे स्टेशन जो महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप ऑटो, बस व रिक्शा किसी भी माध्यम से पहुंच सकते हैं. या फिर इस गूगल मैप की मदद ले सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/JTtT7wUpfZPYNUFx7

    Tags: Jharkhand news, Ranchi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें