Ranchi-Patna Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन 25 अप्रैल से रांची से पटना के बीच दौड़ेगी.
रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब रांची से पटना तक का सफर महज 6 घंटे में पूरा हो जाएगा. इससे ना सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि यात्रा भी सुगम होगी. बता दें कि रांची से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन (Ranchi-Patna Vande Bharat Express) चलाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी योजना को धरातल पर उतारने में जुटे हैं.
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने News 18 Local को बताया कि यह ट्रेन 25 अप्रैल से रांची से पटना के बीच दौड़ेगी. कुछ कागजी काम है जिसे फौरन निपटा लिया जाएगा. इस ट्रेन के लिए नए रूट का भी निर्माण किया गया है, जिसका काम पूरा हो चुका है. यह झारखंड को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी.
क्या होगी टाइमिंग?
वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का मेंटेनेंस हटिया यार्ड में होगा. वहीं, प्राइमरी मेंटेनेंस रांची में, तो सेकेंडरी मेंटेनेंस पटना में किया जाएगा. वंदे भारत ट्रेन सुबह 7:30 बजे रांची से चलेगी और दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना से दोपहर 3:30 बजे चलकर रात 10:30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन रांची, टाटीसिल्वे, बीआईटी मेशरा, बरकाकाना और हजारीबाग होते हुए पटना जाएगी.
लोको पायलट और क्रू मेंबर को दी जा रही ट्रेनिंग
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार के मुताबिक, इस ट्रेन को चलाने के साथ ट्रेन को मैनेज करने के लिए लोको पायलट और क्रू मेंबर को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन रांची से पटना के लिए पांचवीं ट्रेन होगी. इससे पहले चार ट्रेनें रांची से पटना के बीच दौड़ती हैं. जिसमें हटिया पूर्णिया कोर्ट ट्रेन, रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, हटिया इस्लामपुर और हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस शामिल हैं.
75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की रेलवे की योजना
बता दें कि इस साल देश में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की सरकार की योजना है. झारखंड के हिस्से में तीन ट्रेनें आने की संभावना है. चर्चा है कि शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करके रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा. इसके साथ वाराणसी और हावड़ा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान हो चुका है. फिलहाल इसके लिए यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
.
Tags: Indian Railways, Jharkhand news, PATNA NEWS, Ranchi news, Vande bharat, Vande bharat train