रांची से हावड़ा रूट पर शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन के तमाम ब्योरे जानिए.
रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. रेल मंत्रालय ने देश के 40 रूटों पर ‘ट्रेन18’ चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन18 को नये स्वरूप में वंदे भारत के नाम से भी जाना जा रहा है. इन 40 रूटों में रांची-हावड़ा रूट को भी शामिल किया गया है. अब रांचीवासियों के मन में इस ट्रेन को लेकर अलग ही उत्साह है. लोग बेसब्री से इस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी हावड़ा पहुंचने में विभिन्न ट्रेनें 7.30 से 13 घंटे तक का समय लेती हैं. वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से यह दूरी केवल 5 घंटे में तय हो जाएगी.
रांची के हरमू इलाके में रहने वाले दिलीप जो हमेशा व्यापार को लेकर हावड़ा जाते रहते हैं, कहते हैं, मैं हमेशा हावड़ा जाता हूं और मुझे 8 से 9 घंटे लग जाते हैं. लेकिन वंदे भारत आने के बाद केवल 5 घंटे में हावड़ा पहुंच पाएंगे. इससे समय की बचत तो होगी ही, सफर भी सुहाना व सुविधाजनक होगा. कितना किराया होगा इसको लेकर थोड़ी उधेड़बुन बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार रांची हावड़ा शताब्दी का जितना किराया है, उससे 300 रुपये अधिक किराया वंदे भारत ट्रेन का होगा. यानी जहां अभी लोगों को 870 रुपये शताब्दी के देने होते हैं, वही वंदे भारत का किराया 1100 से 1200 रुपये के बीच होगा. तय है कि आपको वंदे भारत के ज़रिये अपना समय बचाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. रही बात ठहराव की, तो पहला स्टॉपेज दुर्गापुर में होगा. इसके बाद ट्रेन आसनसोल, धनबाद चंद्रपुरा, बोकारो, मूरी स्टेशन पर रुकेगी. वंदे भारत ट्रेन रांची से शाम को और हावड़ा से सुबह खुलेगी.
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें वाईफाई से लेकर हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट के साथ ही जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम टॉयलेट, सीट के नीचे रेड लाइन, ट्रेन में उतरने चढ़ने के लिए दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा मौजूद रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranchi news, Vande bharat train