बीएचपी वर्किंग प्रेसिडेंट आलोक कुमार ने लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर झारखंड सरकार से कानून बनाने की मांग की है. (फाइल फोटो)
रांची. झारखण्ड में धर्मांतरण (Conversion) और लव जिहाद (Love Jihad) के मामलों में हाल के दिनों में इजाफा हुआ है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने चिंता जताई है. विश्व हिन्दू परिषद के अनुसार ट्राइबल इलाकों में लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. बीएचपी ने लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर राज्य और केंद्र सरकार से प्रभावी कानून बनाने की मांग की.
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार झारखण्ड दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे में लव जिहाद हो या फिर प्रलोभन देकर धर्मान्तरण का मसला, दोनों में इजाफा हो रहा है. खासकर चिकित्सा और अनाज के नाम पर लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. यह कहीं से उचित नहीं है. झारखण्ड सरकार को गंभीर होना होगा और प्रभावी कानून बनाने होंगे.
बीएचपी कार्याध्यक्ष ने जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी कानून बनाने की मांग केंद्र सरकार से की. उन्होंने कहा कि ये कानून सभी वर्गों के लिए होना चाहिए. वैसे लोगों को ही सरकारी सुविधा या योजनाओं का लाभ मिले, जिनके परिवार छोटे हों.
उन्होंने कहा कि 2024 जनवरी में अयोध्या में रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार होने की उम्मीद है. इसके बाद रामलला वहां विराजमान होंगे. वीर सावरकर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों पर सवाल उठाना कहीं से भी जायजा नहीं है.
.
Tags: Bhp, Conversion, Jharkhand news, Love jihad, Ranchi news
WTC Final से पहले भारत की टेंशन हुई 3 गुना, जिसे निकाला था उसे बुलाया, क्या कर पाएगा कंगारुओं का काम तमाम?
जनरल स्टडीज में हिंदी माध्यम में सबसे ज्यादा नंबर, 24 की उम्र में IPS बने जौनपुर के नारायण
Celebrity Education: ऐश्वर्या राय एक्टिंग नहीं, इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर, जूलॉजी था फेवरेट सब्जेक्ट