Vihsal Nayak Ranchi: रांची के कांके के रहने वाले विशाल नायक का चयन दिव्यांग टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में किया गया है.
रांची. रांची के कांके के रहने वाले विशाल नायक का चयन दिव्यांग टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में किया गया है. 10 जून से भारत-नेपाल के बीच टी-20 सीरीज नेपाल के काठमांडू में मालपानी क्रिकेट ग्राउंड आयोजित किया जाएगा. रांची के कांके प्रखंड से एक छोटे से गांव सुकुरहुट्टू के रहने वाले विशाल नायक के चयन से उनके गांव में खुशी का माहौल है. जन्म से ही विशाल नायक की बाएं हाथ की हथेली नहीं खुलती है. उस हाथ की सभी अंगुलियां काफी छोटी हैं.
बता दें, विशाल दाएं हाथ के मीडियम तेज गेंदबाज है और दाये हाथ से तेज बल्लेबाजी करते हैं. विशाल नायक के पिता प्यारेलाल नायक मजदूरी करते हैं. उन्होंने अपने प्रयास से अपने बेटे विशाल नायक को इस मुकाम तक पहुंचाने में सफल रहे हैं. विशाल ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था. तब उन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपना बेहतर प्रदर्शन देते रहे.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग टूर्नामेंट प्रीमियर लीग में हुआ था चयन
विशाल नायक पिछले 4 साल से झारखंड की टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते आ रहे हैं. विशाल का अबतक का राष्ट्रीय मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है. बेहतर प्रदर्शन की बदौलत ही उनका चयन अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग टूर्नामेंट प्रीमियर लीग 2021 के लिए हुआ था जो दुबई यूएई इंटरनेशनल स्टेडियम शारजाह में खेला गया था. इसमें उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलने का भी मौका मिला और इस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन भारत-नेपाल टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर किया गया है.
5 जून को नेपाल रवाना होंगे विशाल
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश कंचन ने बताया कि विशाल नायक अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे झारखंड का नाम रौशन करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी खेल शुरू करता है तब वह यही चाहता है कि वह अपने देश के लिए खेले. विशाल फिलहाल वर्तमान में बीएयू बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कांके के मैदान में कोच मोहम्मद अनवर के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. कोच मोहम्मद अनवर ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रति खेल और कोचिंग को लेकर वे हमेशा से समर्पित रहे हैं. कोच ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब वे किसी दिव्यांग क्रिकेटर को कोचिंग दे रहे हैं. बल्कि इससे पहले भी कई खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुके हैं. विशाल पांच जून को रांची से नेपाल के लिए रवाना होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news, T20 Series