रांची. झारखंडवासियों को कुछ ही घंटों में भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड में कुछ घंटों के भीतर भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. उसने कहा है कि 29 जून से 1 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश होगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची केंद्र ने बोकारो, चतरा, गढ़वा, देवघर, गिरीडीह, धनबाद, गुमला, हजारीबाग, रांची और लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले 1-3 घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जना और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. साथ-ही-साथ कुछ स्थानों पर तेज हवा (गति 30-40km/h) चलने की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम की संभावना को देखते हुए सावधान और सुरक्षित रहने की अपील की है.
मौसम विभाग ने कहा कि झारखंड में अगले दो-तीन दिनों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता दिख रहा है. इससे मंगलवार से मौसम में बदलाव दिखेगा. मंगलवार को संताल परगना में बारिश की संभावना है. 29 जून को रांची व आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है. 3 जुलाई तक राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है.
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, अभी झारखंड में मॉनसून कमजोर चल रहा है. आनेवाले दिनों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. 29 जून से 1 जुलाई तक राज्यभर में बारिश होगी. इधर, झारखंड में मॉनसून के कमजोर पड़ने से राज्य के कई जिलों में बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब तक 160 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 90 मिमी बारिश हुई है. पूर्वी सिंहभूम को छोड़ सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heavy rain, Jharkhand news, Weather Alert
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब
Success Story: ब्यूटी क्वीन से बनीं सरकारी अफसर, IFS ऐश्वर्या श्योराण ने ऐसे पूरा किया अपना सपना