रिपोर्ट : शिखा श्रेया
रांची. झारखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है. जहां गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही थी, अब वहीं मौसम सुहाना हो चुका है. झारखंड वासियों को इससे काफी राहत मिल रही है. लेकिन साथ ही अधिक गर्जन के चलते लोगों को सावधानी भी बरतनी पड़ रही है. ऐसी स्थिति झारखंड में करीब 4 से 5 दिनों तक रहने वाली है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने News18 Local से कहां, झारखंड में आने वाले चार-पांच दिनों में अच्छी खासी बारिश, बादल व वज्रपात देखने को मिलेंगे. साथी थंडरस्ट्रोम के साथ ओले गिरने की भी संभावनाएं हैं. जिससे खासकर किसानों को अपनी फसल पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कुछ जिले जैसे लोहरदगा, गुमला, रांची में 17 और 18 मार्च को अच्छी खासी बारिश के साथ थंडरस्टॉर्म देखने को मिलेगी. वहीं पलामू प्रमंडल के गढ़वा व लातेहार में 17 से19 मार्च तक ओले गिरने की संभावना है.
वहीं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा व गिरिडीह में 17 व 18 मार्च को अच्छी खासी बारिश के साथ वज्रपात देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को अति सावधान रहने की जरूरत है. कोल्हान प्रमंडल के जिले जैसे पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम में 16 से लेकर 20 मार्च तक बारिश की संभावना है. संथाल परगना मंडल के जामताड़ा देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज में हल्की बारिश के साथ वज्रपात व ओला गिरने की संभावना जताई गई है.
वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो इस दौरान पूरे झारखंड के पांचो प्रमंडल में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15-18 डिग्री रहने की संभावना है. इस दौरान चाईबासा में अधिकतम 38 डिग्री जाने की संभावना है. अभिषेक आनंद ने बताया, कई जगह ओले गिरने की संभावना है जिस वजह से अच्छी खासी फसल नष्ट हो सकती है. वहीं, वज्रपात काफी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि झारखंड चट्टानी इलाका है, यहां के चट्टानों में आयरन बहुत होता है जिस वजह से वज्रपात काफी ज्यादा देखा जाता है. ऐसे में अगर कहीं घर से बाहर हैं तो खंभों के नीचे या फिर खुली सड़क पर न रहें. सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. साथ ही किसान लोग जितना हो सके अपनी फसलों को ढक कर रखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranchi news, Weather Alert, Weather yellow alert
छक्के लगाने में Suryakumar से आगे, स्ट्राइक रेट Rohit Sharma से भी ज्यादा, Mumbai Indians का बेरहम बैटर पलटेगा खेल
सालों बाद अब ऐसी दिखती हैं ‘प्रेम रोग’ की ‘मनोरमा’, मासूमियत से बनाया था दीवाना, अब बना ली है लाइमलाइट से दूरी
IPL 2023: रोहित शर्मा कर सकते हैं विराट कोहली की बराबरी, 5 रिकॉर्ड्स कर सकते हैं अपने नाम