होम /न्यूज /झारखंड /Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने बदली करवट, 31 मार्च से 3 अप्रैल तक राज्यभर में बारिश का अलर्ट

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने बदली करवट, 31 मार्च से 3 अप्रैल तक राज्यभर में बारिश का अलर्ट

झारखंड के मौसम में परिवर्तन.

झारखंड के मौसम में परिवर्तन.

Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. 31 से 3 अप्रैल तक राज्यभर में बारिश होने की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

झारखंड में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना.
रांची, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला और बोकारो में हो सकती है भारी बारिश.

रांची. झारखंड के मौसम में फिर परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां बुधवार से तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

राजधानी रांची में मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हुई. बारिश काफी तेज हुई. इसके बाद धूप निकल गया है. हल्की बारिश ने ही मौसम में परिवर्तन ला दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में अगले दो से तीन घंटे में बारिश का अनुमान लगाया है. जिन जिलों में बारिश हो सकती है, उसमें पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला और बोकारो शामिल हैं. इन जिलों में वज्रपात का भी अनुमान है.

मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कई इलाकों में गर्जन, वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की नसीहत दी है और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है. झारखंड के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी आशंका है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. 31 से 3 अप्रैल तक राज्यभर में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 40-50 किलोमीटर की गति से चलने की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि इस दौरान बिजली के खंभों से दूरी बनाएं रखें.

Tags: Jharkhand weather News, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें