रांची. ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में कभी पहचाने जाने वाली रांची इस साल अप्रैल में ही झुलसाने लगी. रांची समेत आसपास के जिलों में गर्मी की तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. अब अप्रैल में भी लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आंनद के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों तक रांची और आसपास के इलाके जैसे रामगढ़, पलामू का मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 16 अप्रैल से बंगाल से सटे उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भाग में हल्के दर्जे की बारिश के आसार हैं. उन्होंने बताया कि रांची जिले से सटे हुए इलाके जैसे रामगढ़, पलामू में अगले 15 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 39.6, जमशेदपुर 42.0, डाल्टनगंज 44.8, बोकारो 41.1, चाईबासा 41.8, देवघर 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 23.1, जमशेदपुर में 25.2, डाल्टनगंज में 24.5, बोकारो में 25.1, चाईबासा में 25.8 और देवघर में 25.8 रिकॉर्ड किया गया है.
फिलहाल, राजधानी रांची में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र रांची से राहत भरी खबर ये है कि अगले कुछ दिनों में लोगों को राहत मिल सकती है. बता दें कि 16 अप्रैल से झारखंड के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, 17 और 18 अप्रैल को राज्य के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heat Wave, Jharkhand weather News, Weather Update