रांची. देश की राजधानी दिल्ली हो या झारखंड की राजधानी रांची – दोनों जगहों पर मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिख रहा है. कड़ाके की ठंड से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर समेत झारखंड में भी मौसम के तेवर बिगड़ने वाले हैं. इस बाबत मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ ने सक्रिय हो गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत झारखंड पर भी दिखेगा.
रांची के मौसम विभाग ने भी ऐसी ही संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि 4 दिन बाद यानी 22 जनवरी से राजधानी रांची सहित झारखंड के इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, 23 जनवरी से झारखंड में झमाझम हो सकती है, जबकि 26 को यानी गणतंत्र दिवस के दिन बारिश का मौसम छुट्टी मना भी सकता है, हालांकि अभी इस बारे में स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
हालांकि पिछले दो रोज से झारखंड में खिली हुई धूप रह रही है, बावजूद सुबह और शाम में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है. इससे पहले कई दिनों तक लगातार बादल छाए रहे थे और बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को रांची में न्यूनतम तापमान में रविवार के मुकाबले 3.3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले 3-4 दिनों में तापमान में और कमी आने की आशंका है.
इधर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार 21 से 23 जनवरी के बीच दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में हल्की से मध्यम तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में और कमी आने की संभावना है. कोहरा और गलन भी परेशान कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 6 से 7 दिनों तक बादल छाए रहने के आसार हैं, जिसके चलते धूप नहीं निकलेगी और गलन व ठंड बढ़ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heavy rain, Jharkhand weather News, Weather Udpate