रांची. देशभर में गर्मी कहर ढा रही है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत पठारी राज्य झारखंड भी हीट-वेव के कहर से अछूता नहीं है. केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के विभिन्न शहरों में अत्यधिक गर्मी और कई स्थानों पर लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. झारखंड में भी राजधानी रांची सहित प्रदेश के 11 जिलों में दो दिनों तक हीट-वेव का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी रांच में इतनी कड़ी धूप है कि लोगों को बाहर निकलना मुश्किल है. आसमान से आग बरसने जैसी गर्मी से लोग घर में भी बेचैन हो रहे हैं. IMD के मुताबिक रांची, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, लातेहार, चतरा, गिरिडीह, गुमला, लोहरदगा, गढ़वा और पलामू जिले में 9 और 10 अप्रैल को लू चलने की जानकारी दी गई है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक झारखंड के विभिन्न शहरों में 10 अप्रैल के बाद तापमान में गिरावट या स्थिरता आ सकती है. लेकिन उससे पहले शहरों का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक रह सकता है. जानकारी के अनुसार गढ़वा में 10 अप्रैल को भी 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, वहीं जमशेदपुर में 39 डिग्री से अधिक और गिरिडीह में 38 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा चतरा और रामगढ़ में भी 40 डिग्री से अधिक तापमान रहने के कारण लोगों को अत्यधिक गर्मी झेलनी पड़ रही है. राजधानी रांची में कड़ी धूप की वजह से शारीरिक रूप से कमजोर लोगों में डिहाइड्रेशन की शिकायत भी देखी जा रही है. नंगे पांव तो जमीन पर चलना मुश्किल है. खासकर गरीब तबके के लोग, जिनकी खुले आसमान के नीचे रहने की मजबूरी है, उनके लिए यह मौसम बड़ी आफत बन रहा है.
ताजा निर्देशों के मुताबिक विभिन्न शहरों में लू चलने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसके मद्देनजर विभाग के वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि लोग गर्मी से बचें और घर में रहें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. अगर बाहर जाना जरूरी हो तो कड़ी धूप से बचने के लिए पानी पीकर निकलें और छाता जरूर रखें. साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को खास तौर पर सावधान रहने का सुझाव दिया है. आपको बता दें कि पिछले करीब एक पखवाड़े से देश की राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी हिस्से में तेज गर्मी पड़ रही है. इस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heat Wave, IMD alert, Weather Update