होम /न्यूज /झारखंड /Weather Update: झारखंड में यलो अलर्ट! भारी बारिश, बिजली व ओले गिरेंगे, अपने जिले के अपडेट जानें

Weather Update: झारखंड में यलो अलर्ट! भारी बारिश, बिजली व ओले गिरेंगे, अपने जिले के अपडेट जानें

X
झारखंड

झारखंड में भारी बारिश की संभावना

Jharkhand Weather : रांची समेत झारखंड के कुछ और हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश से मौसम हल्का ठंडा हो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया

रांची. झारखंड में आए दिन मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी तेज धूप तो कभी झमाझम बारिश तो कभी भयंकर वज्रपात भी. मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है, साथ ही चेतावनी भी दी है. झारखंड में 1 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. कहीं छिटपुट बारिश तो कहीं वज्रपात की भी आशंका है. सोमवार को रांची व जमशेदपुर में हल्की बारिश देखी गई जिसका असर तापमान पर भी पड़ा. बारिश के बाद रांची का अधिकतम तापमान लुढ़ककर 22 डिग्री पर आ गया था जबकि आज यहां मौसम शुष्क रहने के साथ ही पारा 32 डिग्री पर रह सकता है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक व प्रमुख अभिषेक आनंद News18 Local को बताया, 30 मार्च व 1 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखा जाएगा. लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, वज्रपात व ओले गिरने की आशंका है. 28 को 29 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा कुछ खास बदलाव इस समय नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक 1 अप्रैल के बाद से लोगों को अच्छी खासी गर्मी के लिए तैयार रहना चाहिए.

जानिए सभी जिलों का हाल

झारखंड के पांचो प्रमंडल में मौसम की स्थिति की बात करें तो दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के जिले जैसे रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है. वज्रपात के साथ गरजन भी हो सकता है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिले जैसे धनबाद, बोकारो में 31 मार्च को सामान्य बारिश के साथ वज्रपात का अनुमान है.

संथाल परगना के जिले जैसे गोड्डा, देवघर, साहिबगंज, दुमका में 30-31 मार्च को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, हल्की बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. कोल्हान प्रमंडल के जिले जैसे पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां में 30 -1 अप्रैल को मौसम में इसी तरह का बदलाव दिखेगा. वहीं, पलामू प्रमंडल के जिले जैसे गढ़वा, लातेहार में 30 व 31 मार्च को मौसम शुष्क बना रहेगा.

किसानों को सतर्क रहने की जरूरत

वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, हमने 30-31 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर झारखंड के मध्य व दक्षिणी भाग में इस दौरान लोग घर पर ही अधिकतर रहें. खासकर किसान अपनी फसलों को बचा कर रखें क्योंकि ओले गिरने से उनके फसलों को अधिक नुकसान पहुंचेगा. वज्रपात के समय सुरक्षित स्थान पर चले जाएं, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

Tags: Jharkhand weather News, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें