जब पहली बॉल पर छक्का खाकर दूसरी बॉल पर सुशांत ने रैना को किया था क्लीन बोल्ड
News18 Jharkhand Updated: December 3, 2019, 11:30 AM IST

बॉल ब्वॉय के रूप में सुशांत मिश्रा ने सुरेश रैना आउट किया था.
3 दिसंबर 2000 को रांची में जन्मे सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) अपना आदर्श भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और वर्तमान तेज गेंदबाज बुमराह को मानते हैं.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: December 3, 2019, 11:30 AM IST
रांची. बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी होने वाले अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की घोषणा कर दी. प्रियम गर्ग की कप्तानी में घोषित इस टीम में झारखंड के भी दो खिलाड़ियों को जगह मिली है. बायें हाथ के तेज गेंदबाद सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) और विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) को टीम में खेलने का मौका मिला है. सुशांत मिश्रा को भारतीय टीम में जगह मिलने की खबर से रांची के पुंदाग इलाके के शालीमार बाग स्थित उसके घर में खुशियां पसर गईं. उनके माता-पिता को बधाई देने वालों तांता लग गया. घर पहुंचने वाले सुशांत की मां ममता मिश्रा और पिता समीर मिश्रा को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया.
सुशांत मिश्रा में बचपन से ही दिखने लगी थी क्रिकेट की प्रतिभा
भारतीय क्रिकेट के आसमान में तेजी से उभरने वाले सुशांत मिश्रा में खेल के प्रति लगन और प्रतिभा बचपन से ही दिखने लगी थी. एशिया कप-2019 के हिस्सा रहे सुशांत की मां ममता मिश्रा ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि सुशांत जब नन्हा सा था, उसी समय क्रिकेट के बैट और बॉल से उसके लगाव को देखते हुए, उसे न सिर्फ क्रिकेट कोचिंग में दाखिला दिलाया गया, बल्कि हर दिन खुद मां उसको प्रैक्टिस के लिए मैदान लेकर जाती थीं.
मां ममता मिश्रा पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि एक बार सुशांत का सलेक्शन रांची में आईपीएल मैच के दौरान बॉल-ब्वॉय के लिए हुआ था. उस समय प्रैक्टिस के दौरान सुशांत को क्रिकेटर सुरेश रैना को गेंद फेंकने का मौका मिला था. पहली बॉल पर सुरेश रैना ने छक्का लगाया, लेकिन दूसरे ही बॉल पर सुशांत ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था. उस समय उसने भारतीय टीम के खिलाड़ी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
जहीर और बुमराह हैं आदर्श
23 दिसंबर 2000 को रांची में जन्मे सुशांत मिश्रा अपना आदर्श भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और वर्तमान तेज गेंदबाज बुमराह को मानते हैं. रांची के डीएवी पुंदाग का छात्र सुशांत मिश्रा अपने कॉलनी शालीमारबाग के बच्चों के आदर्श हैं. रांची के पुंदाग के इस आवासीय कॉलोनी में जब भी सुशांत होते हैं, बच्चों को कैंपस में बैटिंग-बॉलिंग सिखाते हैं. कॉलोनी के बड़े-बुजुर्ग भी उसकी सफलता की कामना करते हैं.(रिपोर्ट- उपेन्द्र कुमार)
ये भी पढ़ें- U-19 क्रिकेट विश्व कप: भारतीय टीम में झारखंड के सुशांत मिश्रा और कुमार कुशाग्र को मिली जगह
सुशांत मिश्रा में बचपन से ही दिखने लगी थी क्रिकेट की प्रतिभा
भारतीय क्रिकेट के आसमान में तेजी से उभरने वाले सुशांत मिश्रा में खेल के प्रति लगन और प्रतिभा बचपन से ही दिखने लगी थी. एशिया कप-2019 के हिस्सा रहे सुशांत की मां ममता मिश्रा ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि सुशांत जब नन्हा सा था, उसी समय क्रिकेट के बैट और बॉल से उसके लगाव को देखते हुए, उसे न सिर्फ क्रिकेट कोचिंग में दाखिला दिलाया गया, बल्कि हर दिन खुद मां उसको प्रैक्टिस के लिए मैदान लेकर जाती थीं.

अपने कॉलोनी के बच्चों के साथ सुशांत मिश्रा
जहीर और बुमराह हैं आदर्श
23 दिसंबर 2000 को रांची में जन्मे सुशांत मिश्रा अपना आदर्श भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और वर्तमान तेज गेंदबाज बुमराह को मानते हैं. रांची के डीएवी पुंदाग का छात्र सुशांत मिश्रा अपने कॉलनी शालीमारबाग के बच्चों के आदर्श हैं. रांची के पुंदाग के इस आवासीय कॉलोनी में जब भी सुशांत होते हैं, बच्चों को कैंपस में बैटिंग-बॉलिंग सिखाते हैं. कॉलोनी के बड़े-बुजुर्ग भी उसकी सफलता की कामना करते हैं.(रिपोर्ट- उपेन्द्र कुमार)
ये भी पढ़ें- U-19 क्रिकेट विश्व कप: भारतीय टीम में झारखंड के सुशांत मिश्रा और कुमार कुशाग्र को मिली जगह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रांची से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 3, 2019, 11:11 AM IST