कौन हैं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, कैसे हुई थी शादी और क्या है किस्मत कनेक्शन?
Written by:
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
CM Hemant Soren-Kalpana Soren News: झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह सवाल उठ रहा कि क्या हेमंत सोरेन की जगह अब उनकी पत्नी कल्पना सोरेन प्रदेश की सीएम बनने जा रही हैं? इस सियासी चर्चा के बीच आइए जानते हैं कि ओडिशा की रहने वाली कल्पना सोरेन की कहानी जो झारखंड से बड़े राजनीतिक परिवार की सबसे महत्वपूर्ण सदस्य कैसे बन गईं? यह भी कहा जाता है कि कल्पना के हेमंत सोरेन के जीवन में आने के साथ ही उनकी किस्मत चमक गई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन. (फाइल फोटो)रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पीछे ईडी पड़ी हुई है और प्रदेश में सियासी उथल पुथल है. इसी राजनीतिक हलचल के बीच प्रदेश में सीएम पद में बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) अपना पद छोड़ सकते हैं और अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम पद सौंप सकते हैं. हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से ऐसी किसी भी संभावना को खारिज किया गया है. लेकिन इसी बहाने आइए जानते हैं कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Hemant Soren’s wife Kalpana Soren) कौन हैं और कैसे कल्पना के हेमंत के जीवन में आने के बाद से ही उनकी किस्मत पलट गई.
कल्पना सोरेन मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म वर्ष 1976 में रांची में हुआ है. कल्पना के परिजन ओडिशा में ही रहते हैं. कल्पना सोरेन ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई रांची से ही पूरी की है. हेमंत सोरेन और कल्पना की अरेंज मैरिज 7 फरवरी 2006 को हुई थी.
हेमंत सोरेन का पैतृक गांव झारखंड का नेमरा है तो कल्पना सोरेन ओडिशा के मयूरभंज (क्योंझर) जिले की बारीपदा की निवासी हैं. झारखंड के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी परंपरागत जनजातीय तरीके से हुई थी. शादी के समय शिबू सोरेन केंद्र में कोयला मंत्री थे.
पांच दशक से अधिक समय से राजनीतिक तौर बेहद सक्रिय शिबू सोरेन परिवार में कल्पना सोरेन स्वयं तो राजनीति में पूरे तौर पर एक्टिव नहीं है. लेकिन उनके घर में कदम रखते हुए हेमंत सोरेन की तकदीर बदलने का दौर शुरू हो गया. शादी के बाद 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को पहली बार संसदीय राजनीति में सफलता मिली थी.
जानकार बताते हैं कि इसके बाद से वे लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए और झारखंड की राजनीति में स्थापित चेहरा बन गए. पहले बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री बने, फिर बीजेपी से अलग होकर यूपीए के साथ मिलकर सरकार बना ली. वर्ष 2014 के चुनाव में वे नेता प्रतिपक्ष बने, लेकिन 2019 में फिर उनकी सत्ता में वापसी हुई,
कल्पना सोरेन प्रदेश के बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ी तो जरूर हैं, लेकिन उनका लगाव और कार्यक्षेत्र अलग है. वह एक एक प्ले स्कूल का संचालन करती हैं और एक बिजनेस वमुन के रूप में जानी जाती हैं. हेमंत सोरेन-कल्पना सोरेन के दो बेटे निखिल और अंश हैं. सोरेन परिवार के भीतर कल्पना की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.
माना जाता है कि राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय परिवार के बीच रहने के बावजूद कल्पना राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहने से खुद को बचा लेती हैं. कल्पना पारिवारिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. हालांकि, सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी की वजह से वो लोगों के बीच कल्पना सोरेन काफी लोकप्रिय हैं. कल्पना सोरेन महिला विकास कार्यक्रमों में खूब हिस्सा लेती हैं.
कल्पना सोरेन सक्रिय राजनीति में हिस्सा नहीं लेती हैं. लेकिन परिवार में राजनीतिक माहौल होने की वजह से उनकी दिलचस्पी राजनीतिक घटनाओं में रहती है. 30 जनवरी 2024 को वह पहली बार सीएम हाउस में विधायकों की मीटिंग में भी मौजूद रहीं. ऐसे में उनको लेकर झारखंड की राजनीति में अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, भविष्य में राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कल्पना सोरेन ने हाल में ही कहा था कि वो फिलहाल अपने परिवार की जिम्मेदारियां निभा रही हैं और इसी में खुश हैं.
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री की कमान सौंपने की चर्चा के जरिए मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है. यह बीजेपी की बुनी हुई झूठी कहानी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बीजेपी की कल्पना है और बीजेपी झूठी कहानी गढ़ रही है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप दूंगा.
About the Author
Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट... और पढ़ें
और पढ़ें