रिपोर्ट : शिखा श्रेया
रांची. अगर मन में कुछ करने की इच्छा हो तो फिर उम्र तो बस एक बहाना होता है. झारखंड की राजधानी रांची की रहनेवाली शालिनी जैन की कहानी भी कुछ ऐसी है. पूरा जीवन पति और बच्चों की देखरेख में बीता. पर दिल में खुद के लिए कुछ करने की ललक हमेशा रही. 53 साल की उम्र में पहुंच कर शालिनी ने अपने सपनों को संवारना शुरू किया. आज इस उम्र में जहां लोग जिम्मेदारी पूरी करके आराम करने की सोचते हैं, वहां शालिनी अपने व्यवसाय से एक नई शुरुआत की.
शालिनी जैन ने News18 Local से कहा, ‘हमेशा से अपनी एक अलग पहचान बनाने का सपना मन में था. लेकिन, जल्दी शादी होने की वजह से सपने अधूरे रह गए. ससुराल आई तो जॉइंट परिवार था. सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर थीं. ऐसे में व्यवसाय या रोजगार के लिए सोच पाना भी मुश्किल था. लेकिन जब बच्चे बड़े हो गए तो एक बार फिर से मैंने अपने सपने को जीने की छोटी सी कोशिश की. अपने हाथों से डिजाइनर बैग सिलना शुरू किया’.
शालिनी बताती हैं, मैंने कोलकाता के जीडी बिरला कॉलेज से बीएससी ऑनर्स किया है. उसी समय से कढ़ाई का बेहद शौक़ था. कॉलेज में अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक बैग या शो-पीस तैयार किया करती थी. उसी समय भी सोचा था इसी में अपना करियर बनाऊंगी, पर घर-परिवार की जिम्मेवारियां मेरे सपनों से ज्यादा बड़ी निकलीं. अब जब दोनों बच्चे सेटल हो गए, एक बेटा रांची के बीआईटी से इंजीनियरिंग करके जॉब कर रहा है, और दूसरा बेटा रांची के संत जेवियर कॉलेज से पीजी करके पुणे में स्टार्टअप शुरू कर चुका, तो निश्चिंत होकर कर मैं अपने सपनों के साथ खड़ी हूं. शालिनी बताती है, ‘मैंने कढ़ाई में ही अपना व्यवसाय शुरू किया. जैसे बैग में एंब्रोइडरी का काम, लड्डू गोपाल के कपड़े में एंब्रोइड्री का काम, शादी के लिए डिजाइनर लिफाफे, घर सजाने के लिए कांच से बने शो-पीस बनाया. आज लोग मेरी इस कारीगरी को काफी पसंद कर रहे’.
शालिनी बताती हैं कि आज हमारे साथ 10 महिलाएं जुड़ी हुई हैं. वे घर पर ही रह कर हमारे दिए पैकिंग, कढ़ाई, बुनाई के ऑर्डर पूरा करती हैं. व्यवसाय को शुरू करने में मेरे पति का साथ रहा, लेकिन इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मैंने एक लाख का लोन भी लिया था जिस वजह से यह शुरू करना आसान हो गया. आज हमारा प्रोडक्ट भारत के तमाम शहरों में जाता है.
हम अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन डिलीवरी करते हैं, तमिलनाडु, चेन्नई, गुजरात, महाराष्ट्र में ऐसे प्रोडक्ट की अधिक डिमांड है. इसके अलावा एग्जिबिशन, खादी मेले व अन्य मेले में स्टॉल लगाती हूं. जिसके तहत भी कई सारे आर्डर आते हैं.
.
Tags: Ranchi news, Women Entrepreneurs
करीना कपूर ने 2 दो घंटे में पहनी 130 ड्रेसेस, कॉस्ट्यूम पर खर्च हुए डेढ़ करोड़, बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म
हॉलीवुड के इन 8 स्टार्स ने धारण किया चोला! किसी के गले में रुद्राक्ष, तो कोई बना साधु? क्या है माजरा
PHOTOS: राजस्थान के इस शहर में दिन में हो गई रात, घरों के खिड़की-दरवाजे करने पड़े बंद, वाहनों के थम गए पहिए