रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. वैलेंटाइन डे के अवसर पर अपने दिल की बात अपने पार्टनर को बताना कई बार मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर खूबसूरत वादिया ही आपके दिल की बात कह दे तो फिर क्या कहना. अगर ऐसा ही कुछ जगह वैलेंटाइन डे के अवसर पर आप तलाश कर रहे हैं, तो आप की तलाश खत्म करने हम लाये है झारखंड की राजधानी रांची से 25 किलोमीटर पर स्थित पतरातू व्यू प्वाइंट. जहां से दिखती है दिल शेप में खूबसूरत घाटी. जिसका दीदार करने से ही आंखों को सुकून और दिल को खुशी मिलती है.
यह पतरातु घाटी भारत के अच्छे-अच्छे हिल स्टेशन को भी मात देती है. यहां से आपको खूबसूरत पतरातू लेक का नजारा देखने को मिलेगा जो मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी है.यहां झारखंड के साथ देश के कोने कोने से सैलानी इसे देखने आते हैं. 1300 सौ से ज्यादा फीट की ऊंचाई पर है यह घाटी पतरातू घाटी बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. साथी इस घाटी के पास बांध बनी हुई है. जो काफी आकर्षक और लोकप्रिय है. इस घाट को आसपास के कस्बों और गांवों की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया था.
पतरातू घाटी 1300 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आपको जलेबी जैसी घुमावदार सड़कों से होकर गुजरना पड़ेगा जो अपने आप में रोमांच पैदा करती है. या घाटी आपको मुंबई खंडाला पुणे हाईवे की खूबसूरती की याद दिलाएगा.
वैलेंटाइन डे को बनाएगा और खास
वैलेंटाइन डे को देखते हुए इस घाटी में आपको बांस के बने हुए खूबसूरत दिल शेप के कई यूनीक गिफ्ट आइटम मिल जाएंगे. साथी यहां आइसक्रीम से लेकर झालमुड़ी, गोलगप्पे व नारियल पानी के साथ यहां का सूर्यास्त का आनंद ले सकते है, जिसे देखने के लिए मार्ग पर मचान व कुंज बनाए गए हैं. आई लव पतरातू बोर्ड यहां का सेल्फी प्वाइंट है. यहां से थोड़ी दूर पर आईलैंड पॉइंट है. जहां पर आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
इंग्लैंड से आये उत्तम कहते हैं कि मैं इंग्लैंड से आया हूं आज ही निकलना है,लेकिन निकलने के पहले मैं रांची का यह खूबसूरत पतरातु घाटी का दीदार करने आया हूं. क्योंकि इसके दीदार किए बगैर रांची आना अधूरा होगा. यह घटी इंग्लैंड के वादियों को भी टक्कर देती है.
घाटी के साथ रांची के इस हाईवे का भी करें दीदार
पतरातू घाटी के अलावा रांची-पुरुलिया हाईवे काफी खूबसूरत है. यह सड़क जंगल से होकर गुजरती है. साथ ही सिकिदिरी घाटी जाने वाला मार्ग भी आपका मन मोह लेगी.इससे चारों ओर हरियाली और दोनों तरफ खूबसूरत घाटी है.
पतरातू घाटी आप दिन के किसी भी समय आ सकते हैं व शाम के समय यहां अधिक भीड़ लगती है. आप इस गूगल मैप की मदद से आ सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/9JPEF3bgyJcZVFo16
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके