राजमहल में मोदी लहर पिछली बार से ज्यादा- हेमलाल मुर्मू

बीजेपी उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि विपक्षियों के महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है. महागबंधन वास्तव में महामिलावट वाला गठबंधन है.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: March 25, 2019, 3:40 PM IST
राजमहल सीट से टिकट मिलने के बाद बीजेपी नेता हेमलाल मुर्मू सोमवार को पाकुड़ पहुंचे. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हेमलाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद उऩ्होंने कहा कि देश की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी को देखना चाहती है. देश की जनता में खुशी की लहर है. पांच वर्ष के विकास को जनता देख रही है.
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि विपक्षियों के महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है. महागबंधन वास्तव में महामिलावट वाला गठबंधन है. महागठबंधन के नेता अभी से पद के लिए चर्चाओं का बाजार गर्म रख रहे हैं. बतौर हेमलाल बीजेपी में इस बार ठोक बजाकर उम्मीदवारों का चयन किया गया है. राजमहल में पार्टी का आधार मजबूत है और मोदी लहर पिछली बार से ज्यादा है. कार्यकर्ताओं की बदोलत इस बार राजमहल में कमल खिलेगा. बता दें कि पिछले चुनाव में जेएमएम के विजय हांसदा ने हेमलाल मुर्मू को यहां पर पराजित किया था.
रिपोर्ट- कुंदन कुमार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज शाम 'कमल' थामेंगी अन्नपूर्णा, कोडरमा से मिल सकता है टिकटझारखंड में RJD टूट की कगार पर! अन्नपूर्णा के बाद गिरिनाथ के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि विपक्षियों के महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है. महागबंधन वास्तव में महामिलावट वाला गठबंधन है. महागठबंधन के नेता अभी से पद के लिए चर्चाओं का बाजार गर्म रख रहे हैं. बतौर हेमलाल बीजेपी में इस बार ठोक बजाकर उम्मीदवारों का चयन किया गया है. राजमहल में पार्टी का आधार मजबूत है और मोदी लहर पिछली बार से ज्यादा है. कार्यकर्ताओं की बदोलत इस बार राजमहल में कमल खिलेगा. बता दें कि पिछले चुनाव में जेएमएम के विजय हांसदा ने हेमलाल मुर्मू को यहां पर पराजित किया था.
रिपोर्ट- कुंदन कुमार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज शाम 'कमल' थामेंगी अन्नपूर्णा, कोडरमा से मिल सकता है टिकटझारखंड में RJD टूट की कगार पर! अन्नपूर्णा के बाद गिरिनाथ के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें