घटना सूचना पर मौके पर जुटे ग्रामीण व पुलिस
रिपोर्ट- पवन कुमार राय
साहिबगंज. साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के मारूपुर गांव में बीते शुक्रवार की रात घर में घुसकर एक 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. महिला घर में अकेली थी. उसके साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. अपराधी ऊपर का टाली खपड़े को हटा कर अंदर घुस गए. 8 साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. मृतक महिला का नाम तारा बताया जा रहा है. इसके परिवार में चार बेटा व एक बेटी है.
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से धारदार हथियार भी बरामद किया है. जिसे जांच के लिए अपने साथ ले गई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सुबह में बगल की एक लकड़ी महिला को तालाब चलने के लिए बुलाने गई परंतु घर बंद मिला कोई जवाब न मिलने परउसने अपने स्वजनों को जानकारी दी. किसी तरह घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देख सभी सकते में आ गए. महिला की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैली.
विभिन्न पहलुओं पर पुलिस कर रही जांच
मामले को लेकर थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतित हो रहा है. लेकिन दुष्कर्म की भी आशंका जाहिर की जा रही है. इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो सकेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime Against woman, Jharkhand news, Murder case, Rape Case, Sahibganj, Sahibganj Police