होम /न्यूज /झारखंड /Jharkhand: सरायकेला-खरसावां में मुठभेड़ के दौरान 2 माओवादियों की मौत, बरुदा जंगल में हुई बड़ी कार्रवाई

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां में मुठभेड़ के दौरान 2 माओवादियों की मौत, बरुदा जंगल में हुई बड़ी कार्रवाई

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत हो गई. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत हो गई. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत हो गई. पुलिस टीम ने जानकारी ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

सरायकेला-खरसावां. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत हो गई. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा, झारखंड जगुआर और राज्य पुलिस के एक संयुक्त अभियान के दौरान ये माओवादी मारे गए.

कोल्हान संभाग के उप महानिरीक्षक अजय लिंडा के अनुसार कुचाई थाना क्षेत्र के बरुदा जंगल में एक अभियान के दौरान सीपीआई (माओवादी) के दो सदस्य मारे गए. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने शवों को बरामद कर लिया है और उनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद भी मिला है. उन्होंने कहा कि अंतिम जानकारी मिलने तक सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी.

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि एक करोड़ के इनामी अनल दा के दस्ते के साथ झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवानों की मुठभेड़ हुई है.  मुठभेड़ में जहां 2 नक्सली मारे गए हैं वहीं पूरे कैंप को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. कोबरा बटालियन और जिला पुलिस द्वारा कुचाई के घोर नक्सल क्षेत्र में बीती रात हुए मुठभेड़ की घटना के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया है जो लगातार जारी है.

Tags: Jharkhand news, Jharkhand Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें