मृतक जवान असम के मुरीगांव का रहने वाला था. इसी साल जून में उसका गुवाहाटी से सरायकेला ट्रांसफर हुआ था.
सरायकेला. दुगूनी स्थित सीआरपीएफ-196 बटालियन के कैंप के पास पेड़ से लटककर एक जवान (CRPF Jawan) ने खुदकुशी (Suicide) कर ली. मृतक जवान की पहचान शैफुद्दीन अहमद के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को जब सारे जवान सो गये, उसी दौरान शैफुद्दीन बैरक से निकल कर छत पर गये और छत से सटे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी साथी जवानों को सुबह में मिली. जिसके बाद सरायकेला थाने को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सरायकेला थाने के एएसआई विद्यार्थी कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ जवान ने कैंप के पास पेड़ से लटक कर आत्महत्या की ली. अबतक वजहों का पता नहीं चला है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. खुदकुशी के पीछे घरेलू कारण हो सकता है. मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया गया.
साथी जवानों ने बताया कि मृतक असम के मुरीगांव का रहनेवाला था. इसी साल जून में उसका गुवाहाटी से सरायकेला ट्रांसफर हुआ था. जवान की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. छुट्टी संबंधी कोई परेशानी नहीं थी.
रिपोर्ट- विकास कुमार
ये भी पढ़ें- कल्याण विद्यालय के बच्चों को सरकार कराएगी मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी
.
Tags: CRPF, Jharkhand news, SARAIKELA NEWS, Suicide
कौन हैं 'Asur 2' की 'नैना'? जिसने कराया 'असुर' का खात्मा, सलमान-शाहिद सहित इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम
वेटिंग टिकट पर लिखा RLWL तो कन्फर्म होने का कितना चान्स? बुकिंग से पहले जान लें, ट्रेन में ऐसे कन्फर्म होती सीट
TOP एक्ट्रेसेस से जरा भी कम नहीं है ये टीवी की हसीनाएं, छोटी उम्र में बड़ा नाम, लग्जरी कार-आलिशान घर की है मालकिन