रिपोर्ट- प्रभंजन
सरायकेला. झारखंड के सरायकेला जिले में साइबर ठगी (Cyber Fraud) मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल सरायकेला के आदित्यपुर पुलिस ने फेसबुक व व्हाट्सएप (Facebook and Whatsapp Chat) के माध्यम से महिलाओं से 16 लाख 45 हजार रुपये की ठगी मामले में साइबर ठग पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिला अंतर्गत भरवार गांव का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं से सम्पर्क करता था, उसके बाद पैसे को दोगुना करने का लालच देकर ठगी किया करता था.
इसी क्रम में आदित्यपुर क्षेत्र निवासी नारायण सिंह की पत्नी से आरोपी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पहले सम्पर्क किया और फिर गूगल पे व फोन पे के माध्यम से पैसे दोगुना करने के चक्कर में फरवरी से अबतक आरोपी ने 16 लाख 45 हजार की ठगी कर ली.
बताया जाता है कि जब महिला को लगा कि आरोपी उसे ठग रहा है, तो फिर उसने इसकी जानकारी अपने पति नारायण सिंह को दी. नारायण सिंह ने मामले की शिकायत आदित्यपुर थाना में कराई, जिसके बाद पुलिस ने केस रजिस्टर करने के बाद अनुसंधान शुरू किया. इसी क्रम में आरोपी का पता चला कि वह बिहार के औरंगाबाद जिले के भरवार गांव से इस धंधे को संचालित कर रहा है.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर उसके बिहार स्थित ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी आलोक दुबे के अलावे सुजीत कुमार सागर लाल महथा, सुमन सौरभ आदि शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Cyber Fraud, SARAIKELA NEWS