Jharkhand News: आनन- फानन में देबू दास को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही देबू की मौत हो गयी.
रिपोर्ट- प्रभंजन
सरायकेला-खरसावां. इस वक्त बड़ी झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले से आ रही है जहां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में आज की सुबह टाटा- कांड्रा रोड के टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप खोसला धर्म कांटा के पास बेखौफ अपराधियों ने अपराधी से ट्रांसपोर्टर बने देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास को गोलियों से भून डाला. आनन- फानन में देबू दास को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही देबू की मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. देबू दास का आपराधिक इतिहास रहा है, और वह किसी राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा बताया जा रहा है. मामले को गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में परिजनों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बताया गया कि देबू सुबह अपनी बाइक लेकर घर से निकला था इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी आनन-फानन में उसे टीएमएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि देबू हाइवा का संचालन करता था. वहीं आदित्यपुर थाना प्रभारी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है.
पुलिस ने घटना स्थल से मृतक की बाईक, खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. घटना स्थल पर बिखरे खून बता रहे हैं कि अपराधियों ने प्लांनिग के साथ देबू की हत्या की है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देबू को अपराधियों ने पांच गोलियां मारी, जबकि एक मिसफायर हुई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gangwar, Jharkhand News Live Today
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस