होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड: 3 दिन तक नाबालिग से पूछताछ करता रहा थाना प्रभारी, किशोर ने लगा ली फांसी

झारखंड: 3 दिन तक नाबालिग से पूछताछ करता रहा थाना प्रभारी, किशोर ने लगा ली फांसी

सराय कला थाना के बालमित्र कक्ष में  नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

सराय कला थाना के बालमित्र कक्ष में नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

Jharkhand Crime: बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने मामले को दबाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन मामला उजाग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सराय कला थाना के बालमित्र कक्ष में नाबालिग ने फांसी लगाई.
आत्महत्या मामले की जांच में थाना प्रभारी को दोषी पाया गया.
थाना प्रभारी मनोहर कुमार को SP ने जांच के बाद सस्पेंड किया.

रिपोर्ट- प्रभंजन कुमार
सरायकेला-खरसावां. बुधवार की दोपहर सरायकेला खरसावां जिले सराय कला थाना के बालमित्र कक्ष में एक नाबालिग ने बेल्ट से सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग को 3 दिनों से थाने में रखकर पूछताछ की जा रही थी. आत्महत्या करने वाले नाबालिग का नाम मोहन मुर्मू है. वहीं मामले की जांच में थाना प्रभारी को दोषी पाया गया है और तत्काल उनको निलंबित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने मामले को दबाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन मामला उजागर हो गया. इसके बाद एसपी आनंद प्रताप ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मनोहर कुमार को निलंबित कर दिया. एसपी ने मामले की प्रारंभिक जांच में ही थाने प्रभारी को दोषी पाते हुए यह कार्रवाई की है. एसपी एसडीपीओ ने मामले की कई पहलुओं पर जांच की है.

झारखंड: हेमंत सोरेन को ED का समन, JMM ने कहा- लंबे संघर्ष के लिए तैयार हैं हम

मोहन मुर्मू की आत्महत्या पर कई सवाल उठने लगे हैं. पंचायत प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि इसका कड़ा विरोध करते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा समेत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक मोहन मुर्मू का शव अभी तक सरायकेला के अस्पताल में ही रखा गया है. मृतक के परिवार घाटशिला क्षेत्र के रहने वाले हैं और अभी तक हॉस्पिटल नहीं पहुंचे हैं. मृतक के परिवार के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई उनके बयान के अनुसार पुलिस प्रशासन करेगी. फिलहाल थाने में

Tags: Hanging, Jharkhand news, Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें