Jharkhand News: सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना के टाटा- रांची मार्ग पर गुरुवार को चिलगू में हुए सड़क हादसे में चार लोगों का मौत हो गयी है.
रिपोर्ट- प्रभंजन
सरायकेला खरसावां. सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना के टाटा- रांची मार्ग पर गुरुवार को चिलगू में हुए सड़क हादसे में चार लोगों का मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि एक व्यक्ति की मौत जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. अब तक कुल मृतकों की संख्या 4 हो गई है. दरअसल आज सुबह बाराती से लौट रहा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. जिससे 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल लाया गया था. जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई. सभी उरमाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो एमजीएम अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल जाना. गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विधायक सविता महतो ने रिम्स रेफर कराया. विधायक ने कहा घायलों को हर संभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत बाकी अन्य घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
ग्रामीणों के सहयोग से भिजवाया गया अस्पताल
बताया जाता है कि सभी उरमाल के रहनेवाले हैं और शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी क्रम में चिलगू पुलिया के समीप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थानाप्रभारी शंभू शरण दास दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया है. घायलों में चौका थाना क्षेत्र के उरमाल के सोनू सिंह, लव सिंह मुंडा, ईचागढ़ के दारूदा का शैलेंद्र मछुआ, शिबू मछुआ बुद्धेश्वर मुंडा, ईचागढ़ के शंकरडीह का अजय कुमार महतो आदि शामिल हैं.
पिकअप वैन चालक को आई झपकी हुआ हादसा
घटना की जानकारी मिलने पर भी परिजन भी जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल पहुंच गए हैं. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. मिली जानकारी अनुसार पिकअप वैन का ड्राइवर दिन भर पंचायत चुनाव के प्रचार में था. इसके बाद बारात चला गया और रात में पार्टी भी की. इसी के चलते उसे नींद आ गई और नींद के चलते यह सड़क हादसा हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Road accident, SARAIKELA NEWS