होम /न्यूज /झारखंड /Seraikela Kharsawan News: घर से चलाई जा रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, पुलिस ने संचालक को दबोचा

Seraikela Kharsawan News: घर से चलाई जा रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, पुलिस ने संचालक को दबोचा

एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सतबहिनी में बाबू महतो के घर में नकली शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इसकी सूचना मिलने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – प्रभंजन कुमार
सरायकेला खरसावां. जिला के आदित्यपुर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धीराजगंज सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लाखों रुपये की नकली शराब और शराब बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को बरामद किया है. एसपी आनंद प्रकाश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सतबहिनी में बाबू महतो के घर में नकली शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इसकी सूचना पर पुलिस को कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम के द्वारा बाबू महतो के ठिकाने पर दबिश दी गई. जहां घेराबंदी कर तलाशी लेने के क्रम में अभियुक्त के घर से अवैध नकली शराब, बोतल एवं अन्य सामानों को जब्त किया गया. जिसकी विधिवत जब्ती सूची तैयार करते हुए बाबू महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

पुलिस टीम में ये थे शामिल
एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, मनीष कुमार, अरुण कांत पांडे, राहुल कुणाल, मोहम्मद मकसूद अहमद, राजू राणा, सहायक अवर निरीक्षक जय नारायण शर्मा, आरक्षी श्रवण कुमार, जितेंद्र चौहान, अशोक यादव, विकास कुमार शामिल थे.

Tags: Illegal liquor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें