सरायकेला में चोर मकान में घुसकर लाखों के जेवरात सहित नगदी को ले उड़े (सांकेतिक तस्वीर)
सरायकेला. झारखंड के सरायकेला (Seraikela) जिले में एक घर में चोरों (thieves )ने धावा बोल दिया. इस दौरान चोरों ने घर से लाखों के जेवरात (jewelry) सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस( (Seraikela Police) ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी (cctv) को खंगला, जिसमें पुलिस को दो संदिग्ध युवक कॉलोनी में रैकी करते नजर आए. फिलहाल पुलिस में मामले की जांच में जुटी हुई है.
बर्थडे सेलिब्रेट करने बाहर निकले थे परिवार के लोग
घटना जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाले वासी सुधीर कुमार सिन्हा के घर सोमवार की रात चोरों ने लगभग 14 लाख के गहनों व नगदी पर हाथ साफ किया है. बताया जा रहा है कि परिवार में दो बच्चों का जन्मदिन था. सभी आसपास बाहर बर्थडे सेलिब्रेट करने निकले थे. वापस लौटने पर उन्हें घर का ताला टूटा मिला, जिसके बाद सभी के होश उड़ गए.
.
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!