होम /न्यूज /झारखंड /Jharkhand: खेलने का सामान समझकर घर ले आये बम, विस्फोट में दो बच्चे जख्मी

Jharkhand: खेलने का सामान समझकर घर ले आये बम, विस्फोट में दो बच्चे जख्मी

बम विस्फोट की घटना के बाद मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस

बम विस्फोट की घटना के बाद मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस

Jharkhand Crime News: बम विस्फोट की ये घटना झारखंड के खरसावां जिला की है. बम विस्फोट में दोनों बच्चे बुरी तरह से जख्मी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- प्रभंजन कुमार

सरायकेला. झारखंड में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. खरसावां जिला के आदित्यपुर के वार्ड 15 के निर्मलनगर में खेलने के दौरान हुए बम ब्लास्ट की घटना में सिकरा (14 वर्ष) और शिवा (12 वर्ष) दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 15 निर्मल नगर के एक मकान में रहने वाले किरायेदार का बच्चा शौच के लिए बाहर गया हुआ था. इसी दौरान उसे सुतली में लपेटा हुआ संदिग्ध सामान मिला, जिसे बच्चा खेलने का सामान समझकर घर ले आया.

घर पर लाकर पत्थर से कूचने के दौरान ही देसी बम ब्लास्ट हो गया, जिसमें दोनों बच्चे घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मकान को सील कर दिया गया है. फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच के बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि माजरा क्या है.

घटनास्थल पर थाना प्रभारी राजन कुमार पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. बताया जाता है कि जिस घर में सुतली बम ब्लास्ट हुआ है वह चिंतामणि नामक महिला का घर है. इसमें गुरुवारी नामक महिला दो बच्चों और पति के साथ रहती है.

Tags: Bomb Blast, Crime News, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें