स्थित इफ्को मेटल्स कंपनी के मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन द्वारा पीएफ, ईएसआई समेत अन्य सुविधाएं नहीं दिए जाने के विरोध में
कर दी है. औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो स्थित इफ्को मेटल्स कंपनी प्रबंधन के 400 से भी अधिक मजदूरों ने बीते शनिवार से हड़ताल की चेतावनी दी थी. इधर मजदूरों ने सोमवार को गेट पर प्रदर्शन करते हुए कंपनी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रबंधन द्वारा अचानक कंपनी बंद किए जाने की सूचना गेट पर लगा दी.
के इंटक जिलाध्यक्ष लाल बाबू सरदार समेत इंटक के अन्य पदाधिकारी कंपनी पहुंचे और मजदूरों का साथ देते हुए आगे आंदोलन की बात कही. इस मौके पर मजदूर संगठन इंटक के जिला अध्यक्ष लाल बाबू सरकार ने बताया कि कंपनी में सैकड़ों मजदूर कई वर्षों से कार्यरत हैं जबकि आज तक प्रबंधन द्वारा मजदूरों को न्यूनतम वेतनमान तक नहीं दिया गया.
मजदूरों का कहना है कि मौलिक सुविधाएं पीएफ, ईएसआई की भी कटौती कंपनी द्वारा की जा रही है. इंटक जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही एक जोरदार आंदोलन कंपनी के विरुद्ध किया जाएगा. मौके पर मौजूद महिला कामगारों ने भी बताया कि प्रबंधन उनसे जबरन 12 घंटे काम लेता है और देर रात तक काम पूरा होने के बाद छोड़ा जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 04, 2019, 20:04 IST