परिवारवालों की गोद में बूथ पहुंच कर 105 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

105 साल की महिला ने किया मतदान
हजारीबाग मेंं भी बूथ नंबर 168 पर 105 वर्षीय वृद्ध महिला ने मतदान किया. उन्हें परिवार के लोगों ने गोद में उठाकर बूथ तक लाया और मतदान करवाया.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: May 6, 2019, 11:41 AM IST
झारखंड में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है. हर उम्र और वर्ग के लोग बाहर निकलकर वोट कर रहे हैं. इसमें बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं हैं. खूंटी लोकसभा सीट के अंतर्गत सिमडेगा के बानो प्रखंड में 105 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बड़ाईक टोली निवासी भारती देवी ने जमताई बूथ पर मतदान किया. इसके बाद उन्हें मतदानकर्मी ने सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट भेंट किया.

उधर हजारीबाग मेंं भी बूथ नंबर 168 पर 105 वर्षीय वृद्ध महिला ने मतदान किया. उन्हें परिवार के लोगों ने गोद में उठाकर बूथ तक लाया और मतदान करवाया. खूंटी लोक सभा क्षेत्र के कोलेबिरा में 80 साल के पीयूष लुगुन ने सामुदायिक भवन बूथ नंबर 97 पर वोट डाला.
वोटिंग के बाद लुगुन ने कहा कि वे लगातार वोट देते आ रहे हैं. इस बार तीसरी बार ईवीएम मशीन में मतदान किया. वोट देकर खुशी महसूस हुई.
बता दें कि झारखंड की चार सीटों पर आज मतदान हो रहा है. 11 बजे तक कुल 29.49 फीसदी मतदान हुआ है. रांची में 30.05, खूंटी में 27.21, हजारीबाग में 29.05 और कोडरमा में 30.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
इनपुट- श्रीराम और राकेश
ये भी पढ़ें- कोडरमा लोकसभा सीट: मतदान के बाद बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी का दावा, हमारी जीत तय
झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13.46 प्रतिशत वोटिंग, लाइन में लगकर विधायकों ने किया वोट
रांची लोकसभा सीट: बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने पूरे परिवार के साथ किया वोट
हजारीबाग लोकसभा सीट: केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की प्रतिष्ठा दांव पर, कांग्रेस के गोपाल साहू से मुकाबला
रांची लोकसभा सीट: सुबोधकांत और संजय सेठ के मुकाबले को रामटहल ने बनाया तिकोना

105 साल की भारती देवी ने किया मतदान
उधर हजारीबाग मेंं भी बूथ नंबर 168 पर 105 वर्षीय वृद्ध महिला ने मतदान किया. उन्हें परिवार के लोगों ने गोद में उठाकर बूथ तक लाया और मतदान करवाया. खूंटी लोक सभा क्षेत्र के कोलेबिरा में 80 साल के पीयूष लुगुन ने सामुदायिक भवन बूथ नंबर 97 पर वोट डाला.

80 साल के पीयूष लुगुन ने डाला वोट
बता दें कि झारखंड की चार सीटों पर आज मतदान हो रहा है. 11 बजे तक कुल 29.49 फीसदी मतदान हुआ है. रांची में 30.05, खूंटी में 27.21, हजारीबाग में 29.05 और कोडरमा में 30.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
इनपुट- श्रीराम और राकेश
ये भी पढ़ें- कोडरमा लोकसभा सीट: मतदान के बाद बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी का दावा, हमारी जीत तय
झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13.46 प्रतिशत वोटिंग, लाइन में लगकर विधायकों ने किया वोट
रांची लोकसभा सीट: बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने पूरे परिवार के साथ किया वोट
हजारीबाग लोकसभा सीट: केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की प्रतिष्ठा दांव पर, कांग्रेस के गोपाल साहू से मुकाबला
रांची लोकसभा सीट: सुबोधकांत और संजय सेठ के मुकाबले को रामटहल ने बनाया तिकोना