Simdega News: जंगली हाथियों के झुंड ने सरकारी स्कूल पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. (न्यूज 18 हिन्दी)
श्रीरामपुरी
सिमडेगा. झारखंड में तमाम उपायों के बावजूद जंगली हाथियों के हमले पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. हाथियों के झुंड ने अब सिमडेगा में भी जमकर उत्पात मचाया है. जंगली हाथियों ने सरकारी स्कूल पर हमला कर भवनों को क्षतिगस्त कर दिया. कहीं स्कूल की खिड़कियां तोड़ डाली तो कहीं स्कूल भवन की दीवार ही ढहा दी. हाथी मिड डे मील के लिए रखे अनाज को भी चट कर गए. हाथियों के आक्रमण से छात्रों और शिक्षकों के साथ ही ग्रामीण भी बेहद भयभीत हैं. उन्हें नहीं मालूम कि हाथियों का झुंड कब और किस तरफ से हमला कर दे. झारखंड के अन्य जिलों में भी हाथियों ने तबाही मचाई है. हाथियों के आक्रमण में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही फसलों को भी व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार, जलडेगा प्रखंड के पैतानो गांव में स्थित सरकारी स्कूल भवन पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. हाथियों ने दरवाजे-खिड़कियां सब तोड़ डाले. स्कूल भवन में बच्चों के लिए रखे मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) का चावल भी हाथी चट कर गए. जो कुछ बचा उसे बर्बाद कर दिया. शिक्षक जब सुबह स्कूल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. वे सुबह से ही परेशान थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे अब क्या करें. हाथियों के हमले से शिक्षकों के साथ ही छात्र और ग्रामीणों में भी भय का माहौल हो गया.
झारखंड में भीषण ठंड: कांके में 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग
बानो में भी स्कूल को पहुंचाया नुकसान
जंगली हाथियों के झुंड ने बानो थाना क्षेत्र में भी एक स्कूल पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के झुंड ने सरकारी मध्य विद्यालय (बोडाहेंजर) पर हमला बोलकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. सिमडेगा में हाथियों के लगातार हमले से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. जंगली हाथियों का झुंड किस ओर से हमला कर दे यह किसी को पता नहीं होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Terror of elephants
'मैदान' से 'चकदा एक्स्प्रेस' तक, दिखेंगे खास स्पोर्ट्स ड्रामा, पूर्व कप्तान 'दादा' के रोल में होंगे..
लगातार 11 IPL मैचों में हार, 2 चैंपियन टीम के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछली बार मुंबई ने गंवाए थे 8 शुरुआती मैच
IPL 2023: क्या ओपनिंग मैच से ही पता चलेगा ट्रॉफी का मालिक? 5 बार तीन टीमों का बजा डंका, ये रहा ट्रेंड