होम /न्यूज /झारखंड /Elephant on Rampage: जंगली हाथियों का स्‍कूलों में उत्‍पात, मिड-डे मील के लिए रखे अनाज को किया चट

Elephant on Rampage: जंगली हाथियों का स्‍कूलों में उत्‍पात, मिड-डे मील के लिए रखे अनाज को किया चट

Simdega News:  जंगली हाथियों के झुंड ने सरकारी स्‍कूल पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्‍त कर दिया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Simdega News: जंगली हाथियों के झुंड ने सरकारी स्‍कूल पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्‍त कर दिया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Wild Elephant Attack on School: झारखंड में जंगली हाथियों का उत्‍पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों का झुंड लगातार ...अधिक पढ़ें

    श्रीरामपुरी

    सिमडेगा. झारखंड में तमाम उपायों के बावजूद जंगली हाथियों के हमले पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. हाथियों के झुंड ने अब सिमडेगा में भी जमकर उत्‍पात मचाया है. जंगली हाथियों ने सरकारी स्‍कूल पर हमला कर भवनों को क्षतिगस्‍त कर दिया. कहीं स्‍कूल की खिड़‍कियां तोड़ डाली तो कहीं स्‍कूल भवन की दीवार ही ढहा दी. हाथी मिड डे मील के लिए रखे अनाज को भी चट कर गए. हाथियों के आक्रमण से छात्रों और शिक्षकों के साथ ही ग्रामीण भी बेहद भयभीत हैं. उन्‍हें नहीं मालूम कि हाथियों का झुंड कब और किस तरफ से हमला कर दे. झारखंड के अन्‍य जिलों में भी हाथियों ने तबाही मचाई है. हाथियों के आक्रमण में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही फसलों को भी व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.

    जानकारी के अनुसार, जलडेगा प्रखंड के पैतानो गांव में स्थित सरकारी स्‍कूल भवन पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. हाथियों ने दरवाजे-खिड़कियां सब तोड़ डाले. स्‍कूल भवन में बच्चों के लिए रखे मिड डे मील (मध्‍याह्न भोजन) का चावल भी हाथी चट कर गए. जो कुछ बचा उसे बर्बाद कर दिया. शिक्षक जब सुबह स्‍कूल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. वे सुबह से ही परेशान थे. उन्‍हें समझ नहीं आ रहा था कि वे अब क्‍या करें. हाथियों के हमले से शिक्षकों के साथ ही छात्र और ग्रामीणों में भी भय का माहौल हो गया.

    झारखंड में भीषण ठंड: कांके में 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग

     उपायुक्‍त को दिखाया स्‍कूल का हाल
    उपायुक्‍त सुशांत गौरव ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. उनकी गाड़ी को देखकर स्‍कूल के छात्र, शिक्षक और ग्रामीणों ने उन्‍हें रुकने का संकेत दिया. उपायुक्‍त सुशांत गौरव ने जब अपनी गाड़ी रोकी तो सभी ने उन्‍हें समस्‍या से अवगत कराया. सिमडेगा के उपायुक्‍त ने न केवल उनकी बात सुनी, बल्कि स्‍कूल का निरीक्षण करने भी चल पड़े. ग्रामीणों ने बताया राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पैतानो में हाथियों ने सोमवार की सुबह तबाही मचाई. स्‍कूल भवन की खिड़की, दरवाजे सहित दीवार को को क्षति पहुंचाया. जिस भवन में चावल की बोरियां रखी थीं, उसकी दोनों खिड़कियां और दीवार तोड़ दी.
    Elephant Attack on Schools

    उपायुक्‍त सुशांत गौरव ने हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्‍त किए गए स्‍कूल का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)
    उपायुक्‍त ने दिए जरूरी निर्देश
    स्‍कूल भवन का जायजा करने के बाद उपायुत सुशांत गौरव ने मिड डे मील के बाकी बचे अनाज को तत्‍काल प्रखंड भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया. साथ ही भवन को दुरुस्‍त करने को लेकर भी निर्देश दिया. डीसी ने वन विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्दश देने की बात कही है. उपायुक्‍त ने इस क्रम में विद्यालय में पेयजल सुविधा का भी जायजा लिया. जलमीनार एवं चापकल के समीप आवश्यक सुधार के कार्य करने को कहा. उपायुक्त ने थाना प्रभारी और सहायक शिक्षिका से आवश्यक जानकारी प्राप्त की.

    बानो में भी स्‍कूल को पहुंचाया नुकसान
    जंगली हाथियों के झुंड ने बानो थाना क्षेत्र में भी एक स्‍कूल पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्‍त कर दिया. हाथियों के झुंड ने सरकारी मध्‍य विद्यालय (बोडाहेंजर) पर हमला बोलकर उसे क्षतिग्रस्‍त कर दिया. सिमडेगा में हाथियों के लगातार हमले से लोगों में भय का माहौल व्‍याप्‍त है. जंगली हाथियों का झुंड किस ओर से हमला कर दे यह किसी को पता नहीं होता है.

    Tags: Jharkhand news, Terror of elephants

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें