हर शादी की तरह ही दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को वर माला पहना चुके थे. अब शादी की रस्म पूरी की जा रही थी. फेरों के बाद जब दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर लगाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो दुल्हन वहां से उठ गई. दुल्हन ने फेरों के बाद शादी से इंकार कर दिया. वजह थी दूल्हे की एक उंगली का कटा होना. लड़की वालों ने आरोप लगाया कि दूल्हे को कोई गंभीर बीमारी है. इसलिए शादी नहीं हो सकती. बहुत समझाने पर भी जब लड़की वाले नहीं माने तो वर पक्ष वहां से जाने लगा. इसी बीच लड़की वालों ने उन्हें रोक लिया और उनसे बीमारी पिछाने को लेकर झगड़ा करने लगा. मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. दोनों पक्षों को समझाने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी कराई गई.
का है. आदित्यपुर के अमित की शादी गालूडीह थाना क्षेत्र के गांव में तय की गई थी. अमित अपनी 60-70 रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. रात करीब दो जब फेरे की रस्म पूरी हुई तो दूल्हे से दुल्हन को सिंदूर लगाने को कहा गया. दुल्हन ने जैसे ही देखा कि अमित की एक अंगुली नहीं है वो अपनी जगह से पीछे हट गई और शादी से इंकार कर दिया. बाद में दुल्हन के घर वालों को जब लड़के की एक अंगूली न होने की बात पता चली तो विवाद बढ़ गया.
लड़के वालों के लाख समझाने के बाद भी लड़की पक्ष शादी को राजी नहीं हुआ. अमित ने बताया कि काम के दौरान मशीन में आने से उनकी एक अंगूली कट गई थी. हालांकि लड़की वालों का आरोप था कि अमित को कोई बड़ी बीमारी है. समझाने के बाद भी जब लड़की पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ तो लड़के वाले बिना दुल्हन लिए वापस जाने लगे.
इसी दौरान गांव के लोगों ने उन्हें रोक लिया और दोनों पक्षों में झड़प होने लगी. मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. दोनों पक्षों को समझाने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी कराई गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 23, 2018, 15:26 IST