एक जून से चक्रधरपुर रेलमंडल से होकर पांच ट्रेनें चलेंगी
चाईबासा. एक जून से चक्रधरपुर रेलमंडल (Chakradharpur Rail Division) से होकर पांच जोड़ी ट्रेनें (Train) चलेंगी. ये ट्रेन रोजाना हावड़ा, पुरी, दिल्ली, अहमदाबाद और पटना जाएंगी. इसकी जानकारी रेल मंडल के सीनियर क्षेत्रीय वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार पाठक ने दी. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कई नियमों का पालन करना होगा. ट्रेन की टाइम से डेढ़ घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचना अनिवार्य होगा. जहां यात्रियों की स्वास्थ्य जांच होगी. जांच में कोरोना संदिग्ध पाये जाने पर सफर करने नहीं दिया जाएगा. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही ट्रेन में चढ़ पाएंगे.
एसडीसीएम मनीष पाठक ने बताया कि ट्रेन के आने से डेढ़ घंटे पहले यात्रियों को कंफर्म टिकट
लेकर स्टेशन आना होगा, जहां उन्हें सेनिटाइज किया जाएगा. फिर स्क्रिनिंग कर एक फार्म पर
उनसे सफर की पूरी जानकारी ली जाएगी. जिसमें यात्री का नाम, पता, मोबाइल नंबर और स्वास्थ्य जांच की जानकारी होगी.
ये ट्रेनें गुजरेंगी
पांच में दो ट्रेनें चक्रधरपुर रेलमंडल में पड़ने वाले दो स्टेशनों से खुलेंगी. एक ट्रेन टाटानगर से दानापुर जाएगी. यह ट्रेन अपने पुराने रूट से होकर चलेगी. दूसरी ट्रेन बडबिल से खुलेगी और चाईबासा, टाटानगर, खडगपुर होते हुए हावड़ा तक जाएगी. तीन ट्रेनें चक्रधरपुर रेलमंडल होकर गुजरेंगी. इस दौरान रेल मंडल में पड़ने वाले कई स्टेशनों पर रूकेंगी. पुरी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन टाटानगर, बोकारो, गोमो, गया, दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद, कानपुर होकर चलेगी. हावड़ा- अहमदाबाद और हावड़ा- मुबंई ट्रेन टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला होकर जाएगी.
रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार गुप्ता
ये भी पढ़ें- फ्लाइट पकड़ने के लिए 2 घंटा पहले पहुंचना होगा रांची एयरपोर्ट, विमान सेवा शुरू
.
Tags: Chaibasa news, Indian railway, Jharkhand news, Train
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!