जेएमएम जिला कार्यसमिति की बैठक
सिंहभूम सीट पर महागठबंधन में अब भी सबकुछ ठीक नहीं है. खासतौर पर झामुमो
के नेता- कार्यकर्ता अब भी कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. दावेदारी के बावजूद यह सीट झामुमो से छिटक कर कांग्रेस के खाते में चली गई. इसको लेकर झामुमो के नेता- कार्यकर्ता अपनी पीड़ा को छुपा नहीं पा रहे.
महागठबंधन में सिंहभूम सीट कांग्रेस के खाते में जाने और प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बुधवार को पहली बार झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक चाईबासा में हुई. इसमें कोल्हान के तमाम झामुमो विधायक और नेता शामिल हुए. सभी का एक ही दर्द था और वह कांग्रेस के रवैये को लेकर था. झामुमो के पूर्व विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि महागठबंधन में सिंहभूम सीट कांग्रेस के खाते में जाने के बाद एक बार भी कांग्रेस ने महागठबंधन दलों के साथ बैठक नहीं की. ना ही किसी विधायक या जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ संपर्क कर चुनाव पर चर्चा की.
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सफाई दी कि उन्हें अब प्रत्याशी घोषित किया
गया है. पार्टी आलाकमान से सिंहभूम सीट पर घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव संचालन समिति बनाने का निर्देश मिला है. जल्द ही यह समिति गठित की जाएगी. इसमें सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता होंगे. गीता कोड़ा ने दावा किया कि झामुमो के सभी विधायकों के साथ बात कर वह जल्द विवाद को दूर कर लेंगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झामुमो के सभी विधायक भाजपा को हराने में उनका साथ देंगे.
रिपोर्ट- उपेन्द्र गुप्ता
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर से टिकट मिलने के बाद बोले चंपई सोरेन- महागठबंधन से डर गई है बीजेपी
जेएमएम ने झारखंड की 4 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, शिबू सोरेन को दुमका से टिकट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Election 2019, Singhbhum S27p10
B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी किस्मत
मुरली विजय के बाद 4 भारतीय खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान... एक तो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका है
चंचल, शरारती और क्यूट, बचपन में ऐसे दिखते थे 'बिग बॉस 16' के ये कंटेस्टेंट्स, क्या पहचान पाएंगे आप?