गांव नहीं छोड़ने पर 8 ईसाई परिवारों के घर में घुसकर मारपीट, मुखिया पर लगा आरोप (सांकेतिक तस्वीर)
झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव थाना क्षेत्र के बलियापोशी गढकेशना गांव के 8 ईसाई परिवार को गांव छोड़ने को कहा गया है. इतना ही नहीं गांव छोड़ने का दबाव बनाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है और तो और उनके साथ मारपीट तक की गई है. इस संबंध में पीड़ित परिवारों ने बीते सोमवार को मंझगांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
दर्जनभर लोग पहुंचे थे उनके घर
पीड़ित ईसाई परिवार ने पुलिस से अपनी सुरक्षा और न्याय दिलाने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार ने इस मामले में गांव की मुखिया और मुंडा को आरोपी बनाया है. शिकायत में पीड़ित परिवारों ने बताया है कि बीते 14 जुलाई को पंचायत की मुखिया एलिन पाट पिंगुवा और ग्रामीण मुंडा रुस्तम पिंगुवा के नेतृत्व में दर्जनभर लोग उनके घर पहुंचे थे.
घर में घुसकर की तोड़फोड़, महिलाओं से मारपीट, धर्म ग्रंथों को भी जलाया
.
Tags: Christ, Crime report, Jharkhand news, Religion
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी