नक्सलियों ने जवानों को उड़ाने के लिए कच्चे रास्ते में 6 केन बम लगा रखे थे
चाईबासा. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर माओवादियों (Naxal) की एक और बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पोड़ाहाट जंगल में माइलिपी और पाताहातू गांव के बीच बेहद संकीर्ण रास्ते में माओवादियों ने 5-5 किलो और एक-एक किलो के कुल छह आईईडी केन बम (Cane Bomb) लगा रखा था. लेकिन सर्च आपरेशन के दौरान बुधवार को सीआरपीएफ (CRPF) की बीडीडीएस टीम ने सभी बमों को बरामद कर लिया. बाद में इन बमों को विस्फोट कर नष्ट कर दिया.
जिले के एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि सारे केन बम सौ मीटर के दायरे में सीरिज में लगाये गये थे. माओवादियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने के मकसद से कच्ची मार्ग में बम लगाये थे. लेकिन उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया गया. बतौर एसपी एरिया कमांडर लोदरो लोहार के दस्ते ने यह साजिश रची थी.
मुठभेड़ के बाद मौके से भाग गये थे नक्सली
एक सप्ताह पहले 9 अप्रैल को इसी पोड़ाहाट जंगल में केड़ाबीर गांव के पास सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई. बाद में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख माओवादी अपना सामान छोड़कर जंगल की ओर भाग गए थे. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में सुरक्षाबल ने केन बम समेत रोजमर्रा के सामान बरामद किये थे.
पोड़ाहाट जंगल में पैर जमाने की कोशिश कर रहे नक्सली
गौरतलब है कि बीते 4 मार्च को भी पोड़ाहाट जंगल के ही गुदड़ी इलाके में माओवादियों के साथ पुलिस
की मुठभेड़ हुई थी. इसमें तीन महिला नक्सली मारी गई थीं. पोड़ाहाट जंगल में माओवादी अपना पैर जमाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दे रही है.
इनपुट- उपेन्द्र गुप्ता
ये भी पढ़ें- सूखे गले से कोरोना से लड़ेंगे रांचीवासी! सप्ताह में दो दिन नहीं मिलेगा पानी
.
Tags: Chaibasa news, Jharkhnad news, Naxal