होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड के चाईबासा में 6 साल के मासूम समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या

झारखंड के चाईबासा में 6 साल के मासूम समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या

चाईबासा में एक ही परिवार के 4 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई.

चाईबासा में एक ही परिवार के 4 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई.

Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रे ...अधिक पढ़ें

चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है. जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. मृतकों में छह साल का बच्चा भी शामिल है. जानकारी के मुकाबिक अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पूरे परिवार की हत्या कर अपराधी गांव से फरार हो गए. गांव से कुछ दूरी पर परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है. सुबह ग्रामीणों ने खेत में चारों का शव देखा, तो गांव में हाहाकार मच गया. पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी गई.

मृतकों की पहचान केनपोसी गांव निवासी ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसके पुत्र मुगरू खंडाईत (6) तथा भाई गोबरो खंडाईत (22) के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की छानबीन जारी है. शवों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सभी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या की गयी है. सभी के गर्दन पर ‍धारदार हथियार के वार के निशान पाये गये हैं. मृतकों में एक 6 साल का बच्चा भी है. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला है.

पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ ज्यादा बता नहीं रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना से इलाके में दहशत है. ग्रामीण भी ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहे हैं.

Tags: Chaibasa news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें