चाईबासा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी.
चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों (Naxal) के खिलाफ पुलिस (Chaibasa Police) को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. ये सभी लांजी हमले में शामिल थे. बीते 4 मार्च को टोकलो थानाक्षेत्र के लांजी गांव में हुए नक्सली हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे.
कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गत 4 मार्च को भाकपा माओवादी संगठन की बी टीम के द्वारा पाइप बम से पुलिस पर हमला किया गया था. इस हमले में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे. पुलिस ने इस हमले में शामिल 10 नक्सलियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
डीआईजी ने बताया कि नक्सली हमले की जांच के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित की थी. पुलिस ने इस सिलसिले में रमाई हांसदा को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में रमाई ने बताया कि नक्सली कमांडर अनल दा उर्फ पतिराम मांझी और महाराजा प्रमाणिक के कहने पर उसने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस पर हमले के लिए पाइप बम सड़क में प्लांट किया था. दूसरे दिन सुबह में चार नक्सली छिपकर पुलिस के गुजरने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को सड़क से गुजरते हुए देखा, रिमोट से बम विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में 3 जवानों की मौत हो गई.
डीआईजी ने बताया भाकपा माओवादी की बी टीम नक्सलियों के हथियार ढोने और बम प्लांट करने में सहयोग करते हैं. ये लोग वर्दी नहीं पहनते हैं. लिहाजा इन्हें गांव और जंगलों में घुमने में कोई कठिनाई नहीं होती है. चुपचाप ये लोग अपने काम को अंजाम देकर मौके से निकल जाते हैं.
.
Tags: Anti naxal operation, Chaibasa news, Jharkhand news, Naxal violence
'अखंड भारत' से लेकर समुद्र मंथन तक... नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!