झारखंड के चाईबासा सदर अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. दरअसल सांप काटने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती एक बच्ची की जहर फैलने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि नर्स बच्ची को इंजेक्शन देने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई. इस दौरान बच्ची की हालत और बिगड़ती चली गयी. पूरे शरीर में जहर फैलने से वह रातभर छटपटाती रही. लेकिन बार-बार नर्स के कमरे का दरवाजा खटखटाने के बावजूद नर्स ने दरवाजा नहीं खोली और बच्ची की मौत हो गई.
बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस मामले में दोषी लापरवाह नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है.
.
Tags: Child death, Jharkhand news
बड़े स्टार्स की 5 सुपरफ्लॉप फिल्में, बजट तक निकाल पाने में हुई फेल, मेकर्स का निकल गया दिवालिया
प्राइवेसी पसंद है तो अपने स्मार्टफोन में तुरंत बदल लें ये 5 सेटिंग्स, कोई नहीं कर पाएगा आपकी एक्टिविटी को ट्रैक
Rivaba Jadeja: B.tech पास हैं रिवाबा, बनीं BJP से विधायक, अब IPL से मिला 'संस्कारी बहू' का टैग