गीता कोड़ा
सिंहभूम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने अपने पति व पूर्व सीएम मधु कोड़ा का बचाव किया है. उन्होेंने कहा कि सीएम रघुवर दास अपना ठीकरा दूसरे के सिर फोड़ रहे हैं. अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र न कर, जनता को उलझाने का प्रयास कर रहे हैं. गीता कोड़ा ने कहा कि स्थानीयता के मुद्दे पर कोल्हान का आदिवासी समाज राज्य सरकार से काफी नाराज है. चाईबासा में पिछले चार साल में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं खुल पाया, जबकि सीएम चाहते, तो मेडिकल कॉलेज खुल जाता.
दरअसल गत सोमवार को चाईबासा के गांधी मैदान में सीएम रघुवर दास ने पूर्व सीएम
मधु कोड़ा पर जोरदार हमला किया था. सीएम ने कहा था कि मधु कोड़ा के कारण झारखंड शर्मसार हुआ. 2009 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव के दौरान पैसे बांटने के आरोप में चुनाव आयोग ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.
गीता कोड़ा ने सीएम के इसी हमले का जवाब दिया. बीजेपी प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गिलुवा ने कोल्हान के आदिवासियों से वादा किया था कि वे आदिवासी हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराएंगे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए. अब कोल्हान का आदिवासी समाज उनसे जवाब मांग रहा है.
रिपोर्ट- उपेन्द्र गुप्ता
ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार के 10 साल में देश में निराशा फैली- सीएम रघुवर दास
पीएम मोदी बोले- तीसरे चरण के बाद विरोधियों ने मान लिया, फिर एक बार मोदी सरकार
PHOTOS: तस्वीरों में देखें रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो
'दोबारा मोदी सरकार बनी, तो अगले 10 साल में गरीब मुक्त हो जाएगा देश'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Singhbhum S27p10