होम /न्यूज /झारखंड /Covid-19: एक कॉल और हर जरूरत पूरी, लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहे आपदा मित्र

Covid-19: एक कॉल और हर जरूरत पूरी, लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहे आपदा मित्र

चाईबासा में आपदा मित्र लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं.

चाईबासा में आपदा मित्र लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं.

Corona Lockdown: जिला प्रशासन ने चाईबासा और चक्रधरपुर को दस जोन में बांटा है. हर जोन में एक सरकारी कर्मी को-आर्डिनेटर क ...अधिक पढ़ें

    चाईबासा. कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) में लोग अपने घरों में ही रहें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं. इसके लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने चाईबासा और चक्रधरपुर में आपदा मित्र (Disaster Friends) के रूप 50-50 वॉलेंटियर्स तैयार किए हैं. ये वॉलेंटियर्स जरूरी सामानों को लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं. बदले में किसी तरह का कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जा रहा है. इन आपदा मित्रों को उनका इलाका बांट दिया गया है. इनमें ज्यादातर कॉलेज की छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठन से जुड़े युवक- युवतियां हैं. ये सभी नि:स्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा के लिए आगे आए हैं.

    चाईबासा और चक्रधरपुर को दस जोन में बांटा गया

    जिला प्रशासन ने चाईबासा और चक्रधरपुर को दस जोन में बांटा है. हर जोन में एक सरकारी कर्मी
    को- आर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे हैं. उनके अधीन 4-5 वॉलेंटियर्स हैं, जो ई-रिक्शा के जरिये जरूरतमंदों को राशन, दवा, फल, सब्जी सहित अन्य जरूरी सामान घरों तक पहुंचा रहे हैं. ये वॉलेंटियर्स उसी इलाके के रहने वाले हैं, जिस इलाके की जिम्मेदारी इन्हें दी गई है. ऐसे में इन्हें अपने मुहल्ले और कॉलोनियों की पर्याप्त जानकारी है.

    1590 और 100 नंबर पर कॉल कर लोग ले रहें मदद

    उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि आपदा मित्र से सहयोग लेने के लिए लोगों को 1590 और 100 नंबर पर कॉल करना होता है. कॉल कर वे अपनी जरूरत बताते हैं. आपदा मित्र की टोली जरूरत की चीजें उनके घरों तक पहुंचा देते हैं. इस व्यवस्था से वैसे बुजुर्गों को ज्यादा फायदा हो रहा है, जो घर में अकेले रह रहे हैं. किसी भी हाल में बाहर नहीं निकल सकते. आपदा मित्र मेडिकल इमरजेंसी में भी लोगों के मददगार साबित हो रहे हैं.

    रिपोर्ट- उपेन्द्र गुप्ता 

    ये भी पढ़ें- Covid-19: सीएम हेमंत ने मुखियाओं से मांगा सहयोग, बोले- जनता को करें जागरूक

    Tags: Chaibasa news, Corona Virus, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें