होम /न्यूज /झारखंड /पश्चिम सिंहभूम: पुलिस के हत्थे चढ़ा भाकपा माओवादी का सेक्शन कमांडर, हथियार और टैब बरामद, जानें क्या थी योजना

पश्चिम सिंहभूम: पुलिस के हत्थे चढ़ा भाकपा माओवादी का सेक्शन कमांडर, हथियार और टैब बरामद, जानें क्या थी योजना

Jharkhand News:  पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कराईकेला थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी संगठन का नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कराईकेला थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी संगठन का नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कराईकेला थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी संगठन का नक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- प्रभंजन 

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कराईकेला थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी संगठन का नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूस व टैब भी बरामद किए हैं. चक्रधरपुर एसपी कपिल चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि भाकपा माओवादी संगठन का सदस्य पुलिस की गतिविधि की रेकी के लिए कराईकेला थानान्तर्गत नकटी बाजार में घूम रहा है.

इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, चाईबासा के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें कराईकेला थाना प्रभारी, कराईकेला थाना रिजर्व गार्ड एवं सैप को शामिल किया गया. उक्त छापामारी दल द्वारा नकटी बाजार में छापामारी कर भाकपा माओवादी सदस्य मूर्गी बोदरा उर्फ विश्वनाथ उर्फ दोड़े को एक पिस्टल, 05 जिन्दा गोली एवं टैब आदि सामग्री के साथ पकड़ा गया.

केन बम लगाकर सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की थी योजना 
इस बारे में एएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि भाकपा माओवादी सदस्य मूर्गी बोदरा उर्फ विश्वनाथ उर्फ दोडे वर्ष 2012 से भाकपा माओवादी संगठन में है. वर्तमान में सेक्शन कमाण्डर के पद पर सक्रिय है. यह भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष कमाण्डर जीवन कण्डुलना, मोछू, अजय महतो, काण्डे, सुरेश मुण्डा के दस्ता के साथ गुदड़ी, कोल्हान, पोड़ाहाट, बुण्डु- घाण्डील एरिया में सक्रिय रह कर कई महत्वपूर्ण घटनाओं – मुठभेड़ लेवी लेना, हत्या, पोस्ट / माईन लगाना इत्यादी को अंजाम दिया है. चाईबासा जिलान्तर्गत 02 काण्ड, गुदडी थाना अन्तर्गत ग्राम रघुरामडेरा स्प्रेयमारी, दउरउली एवं आसपास के जंगल में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से केन बम लगाने से संबंधित मामले में वांछित था. साथ ही माओवादी गुदड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेवाउली, होयलोर, सिदमा बान्दोकोचा एवं कुदाबुरू के जंगली एवं पहाड़ी रास्तों पर सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की फिराक में थे.

सर्च अभियान में 6 आईईडी बरामद
एएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि पूछ-ताछ के दौरान क्रियावादी द्वारा टेबो थानान्तर्गत हलमद एवं रोग्तो के जंगलो में आईईडी छिपाकर रखने की बात बताया गया है. जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम चाईवसा के निर्देशानुसार जिला पुलिस 60 बटालियन सीआरपीएफ एवं बम निरोधक दस्ता के साथ संयुक्त रूप से अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा एवं सहायक कमांडेंट 60 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में टीम का गठन कर OPS PLAN तैयार कर विशेष सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान कुल 06 आईईडी (03 किग्रा0-03 पीस, 02 कि०ग्रा०- 02 पीस एवं 01 किग्रा०-01 पीस टिफिन बम) एवं 09 बण्डल कोर्टेक्स विस्फोटक को बरामद किया गया है. बरामद आईईडी को विधिवत एसओपी का पालन करते हुए बम निरोधक दस्ते द्वारा घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया.

Tags: Cpi, Jharkhand News Live, Maoist

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें