पश्चिम सिंहभूम के समाहरणालय भवन में आग, कई विभागों के दस्तावेज खाक
इस आग लगने में क्या-क्या नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन काफी दस्तावेज जरुर जल गए हैं.
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के समाहरणालय भवन में सोमवार को शाम सात बजे आग लग गई. आग भवन के चौथे फ्लोर में स्थित श्रम अधीक्षक के कार्यालय में लगी. कार्यालय के कमरे के अन्दर आग धधक रही थी जबकि बाहर धुएं और गैस के गुबार से आग बुझाने आए लोग परेशान थे. दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. श्रम अधीक्षक के कार्यालय भवन को तोड़कर दमकल कर्मी अन्दर घुसे और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक कंप्यूटर, फर्नीचर वा काफी फाइल जल चुकी थीं.
इस आग लगने में क्या-क्या नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन काफी दस्तावेज जरुर जल गए हैं. कम्यूटर सिस्टम और उसके अन्दर मौजूद डाटा भी आग की लपटों में खाक हो गया. फर्नीचर भी जल गए. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. श्रम अधीक्षक के मुताबिक कृषकों और मजदूरों से जुड़े दस्तावेज बड़े पैमाने पर जल गए हैं.
भवन की आग ने फायर फाइटिंग सिस्टम की भी पोल खोल कर रख दी.सारा सिस्टम ही फेल नजर आया. एसडीओ सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी और मुफसिल थाना प्रभारी की मौजूदगी में आग बुझाने का काम चला. अगर अधिकारी कर्मचारी तत्परता नहीं दिखाते तो आग बड़ा विकराल रूप ले सकता था. इस आग लगने के मामले में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जांच के आदेश जारी किए हैं. साथ ही श्रम अधीक्षक के कार्यालय को भी सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - कौन है एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकरण? तेलंगाना में पत्नी के साथ किया सरेंडरयह भी पढ़ें - रिम्स में लालू से मिले रामा सिंह, जल्द LJP छोड़ने का किया ऐलान
इस आग लगने में क्या-क्या नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन काफी दस्तावेज जरुर जल गए हैं. कम्यूटर सिस्टम और उसके अन्दर मौजूद डाटा भी आग की लपटों में खाक हो गया. फर्नीचर भी जल गए. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. श्रम अधीक्षक के मुताबिक कृषकों और मजदूरों से जुड़े दस्तावेज बड़े पैमाने पर जल गए हैं.
भवन की आग ने फायर फाइटिंग सिस्टम की भी पोल खोल कर रख दी.सारा सिस्टम ही फेल नजर आया. एसडीओ सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी और मुफसिल थाना प्रभारी की मौजूदगी में आग बुझाने का काम चला. अगर अधिकारी कर्मचारी तत्परता नहीं दिखाते तो आग बड़ा विकराल रूप ले सकता था. इस आग लगने के मामले में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जांच के आदेश जारी किए हैं. साथ ही श्रम अधीक्षक के कार्यालय को भी सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - कौन है एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकरण? तेलंगाना में पत्नी के साथ किया सरेंडरयह भी पढ़ें - रिम्स में लालू से मिले रामा सिंह, जल्द LJP छोड़ने का किया ऐलान
Loading...
और भी देखें
Updated: February 21, 2019 03:07 PM ISTVIDEO: बीजेपी ने की मतदान का समय बढ़ाने की मांग