होम /न्यूज /झारखंड /बीजेपी पर हेमंत सोरेन का तीखा हमला, कैसे आदिवासी हिंदू हैं..सिद्ध करें

बीजेपी पर हेमंत सोरेन का तीखा हमला, कैसे आदिवासी हिंदू हैं..सिद्ध करें

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हिन्दी भाषा को जबरन थोपने का आरोप लगाया

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हिन्दी भाषा को जबरन थोपने का आरोप लगाया

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य लैंड बैंक के नाम 40 लाख एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसमें कोल्हान की करीब ...अधिक पढ़ें

    चाईबासा. आगामी विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) में कोल्हान के अपने गढ़ को बचाने के लिए जेएमएम (JMM) अपना पुराना हथियार आदिवासियों के जमीन छीनने के मुद्दे को आजमाएगा. चाईबासा में बदलाव यात्रा (Badlaw Yatra) को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस बात के साफ संकेत दे दिये. पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने लैंड बैंक के नाम 40 लाख एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसमें 4 लाख एकड़ जमीन कोल्हान की है. जबकि 10 लाख एकड़ जमीन केवल पहाड़ों को काटकर शामिल की गई है.

    ईचा-खरकई डैम का भी मुद्दा छेड़ा

    हेमंत सोरेन ने ईचा-खरकई डैम का भी मुद्दा छेड़ा और कहा कि उनके सरकार में ईचा-खरकई डैम का
    बनाने को मंजूर नहीं दी गई, लेकिन जैसे ही भाजपा सरकार आयी, डैम के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया. बगैर जमीन अधिग्रहण के ही सरकार डैम बनाने पर तुली हुई है. इस डैम से हजारों आदिवासी विस्थापित होंगे.

    8वीं अनुसूची में शामिल होगी हो भाषा

    हेमंत सोरेन ने सिर्फ जमीन के मुद्दे पर ही आदिवासियों की भावना को नहीं कुरेदा, बल्कि कोल्हान की मुख्य 'हो' भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल नहीं करा पाने को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आयी, तो पहले माह में ही 'हो' भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा.

    किस प्रकार आदिवासी हिंदू हैं, सिद्ध करें

    हेमंत ने आदिवासियों को हिन्दू बताएं जाने का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि किस प्रकार आदिवासी हिंदू हैं, इसे सिद्ध करें. हम प्रकृति के पुजारी है. पूर्व सीएम ने भाजपा पर हिन्दी भाषा को जबरन थोपने का आरोप लगाया. साथ ही सरकार की योजनाओं की जमकर आलोचना की.

    इस कार्यक्रम में पार्टी के कोल्हान के सभी 6 विधानसभा मौजूद थे. बडी संख्या में कोल्हान के विभिन्न इलाकों से लोग भी पहुंचे थे.

    रिपोर्ट- उपेन्द्र गुप्ता

    ये भी पढ़ें- जनादेश समागम के जरिये बाबूलाल मरांडी ने दिखाई ताकत, कहा- मैं कोई दीवार नहीं, जिसे बीजेपी ढहा दे

     

    Tags: Chaibasa news, Hemant soren, Jharkhand Assembly Election 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें