होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, तीन जवान जख्मी, एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया

झारखंड में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, तीन जवान जख्मी, एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया

आईडी ब्लास्ट में जख्मी जवानों को एयरलिफ्ट करते सुरक्षाकर्मी

आईडी ब्लास्ट में जख्मी जवानों को एयरलिफ्ट करते सुरक्षाकर्मी

IED Blast In Jharkhand: झारखंड के चाईबासा में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है. इस ब्लास्ट में तीन जवान घाय ...अधिक पढ़ें

चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान फिर एक बार आईईडी ब्लास्ट हुआ है. सुरक्षा बलों द्वारा भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में ब्लास्ट की घटना हुई है. घटना उस वक्त हुई जब झारखंड पुलिस, कोबरा 203, 205, 209, झारखंड जगुआर और CRPF की 60, 157,197,193,07 और 26 बटालियन के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था.

जैसे ही टीम गोईलकेरा के इलाके के जंगलों में पहुंचकर सर्च अभियान चला रही थी उसी दरम्यान एक आईडी विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में CRPF 60 बटालियन के 3 जवान आ गए और वो घायल हो गए. घायलों मे आरओ राकेश पाठक, जीडी बीडी अनल और जीडी पंकज यादव शामिल हैं. जिसके बाद सभी घायलों  को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर रांची लाया गया. रांची के खेलगांव में सभी घायलों को चौपर से लाने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों की टीम उनके इलाज में लगी हुई है.

बता दें कि इस हादसे का शिकार हुए दो जवानों की स्थिति गंभीर है. हालांकि चिकित्सकों के अनुसार सभी की स्थिति स्थिर है. इस आईडी ब्लास्ट के बाद भी सर्च ऑपरेशन मे कोई ढील नहीं दी गई जिस वजह से सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी भी हाथ लगी है. ब्लास्ट के बाद इलाके में सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए गए अभियान में 51 आईडी रिकवर किया गया है. बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम मे लगातार नक्सलियों के ख़िलाफ अभियान चलाया  जा रहा है. इस अभियान के कारण कई नक्सली इलाके से भाग रहे हैं तो वहीं कईयों ने सरेंडर भी किया है.

बाबजूद इसके कई ऐसे भी नक्सली इलाके में हैं जो सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बने हुए हैं. इसी फेहरिस्त में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगातार आईडी ब्लास्ट कर चुनौती भी दे रहे हैं. जनवरी माह से अब तक 15 जवान इस आईडी ब्लास्ट की चपेट में भी आ चुके हैं. 2 फरवरी को हुए आईडी ब्लास्ट मे CRPF 60 बटालियन के 3 जवान घायल हैं.

कब-कब हुआ ब्लास्ट

25 जनवरी को चाइबासा में आईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ 197 बटालियन का एक जवान. 20 जनवरी को चाईबासा मे आईडी ब्लास्ट आईडी की चपेट मे आने से 2 जवान घायल. 12 जनवरी को चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका गांव के जंगल के समीप नक्सलियों के खिलाफ अभियान मे आईडी विस्फोट,आईडी विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन के 3 जवान हुए घायल. घायलों मे जीडी सौरभ कुमार, जीडी संतोष और जीडी अमरेश सिंह शामिल. 11 जनवरी को चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका गांव के जंगल के समीप नक्सलियों के खिलाफ अभियान मे आईडी विस्फोट. आईडी विस्फोट मे कोबरा 209 बटालियन के 6 जवान घायल. घायलों में अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह, मुकेश कुमार सिंह, आलोक दास और वीरपाल  शामिल.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें