झारखंड के चाईबासा में आईडी ब्लास्ट की घटना हुई है (सांकेतिक चित्र)
रिपोर्ट- रूपेश कुमार प्रधान
चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम). झारखंड में एक बार फिर के नक्सलियों ने अपनी सक्रियता का अहसास कराया है. मामला पश्चिमी सिंहभूमि जिला से जुड़ा है, जहां पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी बम के विस्फोट होने से इसके चपेट में आकर एक ग्रामीण महिला की मौत हो गयी है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल चाइबासा लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा गांव के चिड़ियाबेड़ा टोला के आसपास स्थित जंगल की है, जहां दो वृद्ध महिलाएं 65 वर्षीय महिला गुरुबारी तामसोय और 62 वर्षीय चंदू कुई तामसोय जंगल में पत्ता तोड़ने गई थी. इसी दौरान यहां आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से गुरुबारी तामसोय की मौत हो गई, जबकि अन्य महिला चंदू कुई तामसोय जख्मी हो गई. घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा मृतक और घायल महिला को चाईबासा लाया गया, जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.
दरअसल पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल क्षेत्र में टोंटो, गोईलकेरा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों के शीर्ष नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पिछले तीन चार महीने से सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा जंगल में आईईडी बम प्लांट किया गया था, जिसका शिकार कई बार सुरक्षा बल के जवान भी हुए हैं और ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Naxal attack
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार