होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड में IED ब्लास्ट, नक्सलियों द्वारा लगाये बम से उड़े दो महिलाओं के चिथेड़े, एक की मौत

झारखंड में IED ब्लास्ट, नक्सलियों द्वारा लगाये बम से उड़े दो महिलाओं के चिथेड़े, एक की मौत

झारखंड के चाईबासा में आईडी ब्लास्ट की घटना हुई है (सांकेतिक चित्र)

झारखंड के चाईबासा में आईडी ब्लास्ट की घटना हुई है (सांकेतिक चित्र)

IED Blast In Jharkhand: झारखंड में आईडी ब्लास्ट कर के नक्सिलयों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को खुली चुनौती दी है. इस घ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

IED ब्लास्ट की ये घटना चाईबासा की है
सुरक्षाबलों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा गया है
जख्मी महिला की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है

रिपोर्ट- रूपेश कुमार प्रधान

चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम). झारखंड में एक बार फिर के नक्सलियों ने अपनी सक्रियता का अहसास कराया है. मामला पश्चिमी सिंहभूमि जिला से जुड़ा है, जहां पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी बम के विस्फोट होने से इसके चपेट में आकर एक ग्रामीण महिला की मौत हो गयी है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल चाइबासा लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा गांव के चिड़ियाबेड़ा टोला के आसपास स्थित जंगल की है, जहां दो वृद्ध महिलाएं 65 वर्षीय महिला गुरुबारी तामसोय और 62 वर्षीय चंदू कुई तामसोय जंगल में पत्ता तोड़ने गई थी. इसी दौरान यहां आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से गुरुबारी तामसोय की मौत हो गई, जबकि अन्य महिला चंदू कुई तामसोय जख्मी हो गई. घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा मृतक और घायल महिला को चाईबासा लाया गया, जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.

दरअसल पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल क्षेत्र में टोंटो, गोईलकेरा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों के शीर्ष नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पिछले तीन चार महीने से सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा जंगल में आईईडी बम प्लांट किया गया था, जिसका शिकार कई बार सुरक्षा बल के जवान भी हुए हैं और ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

Tags: Jharkhand news, Naxal attack

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें