बुरुगुलीकेरा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए पत्थलगड़ी समर्थक
पश्चिमी सिंहभूम. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना में बुरुगेलिकेरा (Burugelikera) के उपमुखिया जेम्स बुढ समेत 7 ग्रामीणों की हत्या की आशंका है. सभी की हत्या का संदेह पत्थरगढ़ी (Pathalgadi) समर्थकों के ऊपर लगाया जा रहा है. मरने वाले पत्थरगढ़ी विरोधी हैं. हालांकि, पुलिस मामले में साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में जिला पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है. एसपी इंद्रजीत महथा का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर जानकारी जुटाई जा रही है. जब तक शव नहीं मिल जाते सत्यापित करना कठिन है. लेकिन एसपी मानते हैं कि घटना पत्थरगढ़ी समर्थकों व विरोधियों के बीच की है.
बताया गया है कि दो दिन पहले दोनों गुटों में पत्थरगढ़ी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. रविवार को पत्थलगड़ी समर्थक बुरुगुलीकेरा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे. वे ग्रामीणों से वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि जमा करने को कह रहे थे. इस दौरान उपमुखिया जेम्स बूढ़ सहित अन्य लोगों ने यह कहकर विरोध किया कि अगर वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि जमा कर देंगे तो बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत होगी. इससे नाराज पत्थलगड़ी समर्थक उपमुखिया जेम्स बूढ़, लुपा बुढ़ और अन्य पांच लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इनके परिजन मारपीट के डर से वहां से भाग गए.
Jharkhand Police: Following the standard operating procedure, heavy police force is camping in Gulikera village. Further reinforcements have also been called. Since it is a big tip off, police is taking all necessary measures. https://t.co/oLezHIYsDf
— ANI (@ANI) January 21, 2020
.
Tags: Crime report, Jharkhand news, Murder
Emi के बोझ तले दबे जा रहे हैं? 1 नहीं कई तरीकों से हटा सकते हैं ये भार! बस चुनना है आपके लिए बेस्ट विकल्प
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल