बीजेपी की टिकट पर चक्रधरपुर सीट से लड़ूंगा चुनाव : लक्ष्मण गिलुआ
चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम). झारखंड (Jharkhand) के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) लक्ष्मण गिलुवा (Laxman Giluwa) अपने पारंपरिक सीट चक्रधरपुर (Chakradharpur Vidhan Sabha constituency) से ही विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ेंगे.
बीजेपी की टिकट पर चक्रधरपुर सीट से लड़ूंगा चुनाव : लक्ष्मण गिलुआ
चाईबासा में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रेदश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अपने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वे चक्रधरपुर सीट से ही बीजेपी प्रत्याशी के रूप में खड़े होंगे. इसी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सारी अटकलों को विराम दे दिया है.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते चुनाव लड़ने की इच्छा सबको होती है, इसलिए उन्होंने इस बार भी अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र चक्रधरपुर से ही चुनाव लड़ने की बात कही है.
AJSU गठबंधन का पुराना साथी है, उसका भी पूरा सम्मान रखा जाएगा : लक्ष्मण गिलुआ
गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. चक्रधरपुर से आजसू (AJSU) की दावेदारी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजसू उनके गठबंधन का पुराना साथी है और उसका भी भरपूर सम्मान रखा जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आजसू प्रमुख से लंबी बात हुई है. बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है कि बीजेपी और आजसू दोनों का सम्मान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:- लालू यादव से मिले हेमंत, बोले- आरजेडी की नाराजगी पर सोनिया गांधी से मिलेंगे
ये भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस: सूत्र
.
Tags: BJP, Chaibasa news, Jharkhand Assembly Election 2019, Laxman giluwa
इस गाने के बाद Urvahsi Rautela के हाथ लगी बड़ी फिल्म, परवीन बॉबी को लेकर मजाक उड़ाने वालों की बोलती बंद,जानिए
UPSC CSE: '31 घंटे में 11 पेपर, 2025 मार्क्स और 30 मिनट का इंटरव्यू', ऐसे होती है परीक्षा
ये टेलीकॉम कंपनी दे रही सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 1515 रुपये में 1 साल तक हर रोज मिलेगा 2GB मोबाइल डेटा