झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सिंहभूम सीट पर लगातार पिछड़ रहे हैं. 9वें राउंड की गिनती हो चुकी है. लक्ष्मण गिलुवा को 106614, जबकि कांग्रेस की गीता कोड़ा 155719 वोट मिले हैं. गीता को़ड़ा 49105 मतों से आगे चल रही हैं. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में गिलुवा ने गीता कोड़ा को हराया था. 1999 में वह पहली बार सिंहभूम से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. तब उन्होंने कांग्रेस के विजय सिंह सोय को हराया था. गिलुवा 2009 में झारखंड विधानसभा और 1995 में बिहार विधानसभा के भी सदस्य चुने गए. ताला मरांडी के बाद उन्हें 2016 में झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया.
लक्ष्मण गिलुवा का जन्म 20 दिसंबर 1964 को पश्चिम सिंहभूम के जांता में हुआ. पिता स्वर्गीय श्री दंसार गिलुवा किसान थे. माता गुरबरी कुई गिलुवा गृहणी थीं. पत्नी मालती गिलुवा से इनके दो बच्चे हैं. गांव में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद गिलुवा रांची विश्वविद्यालय से बी कॉम की डिग्री की हासिल की. इसके बाद वह सियासत की ओर मुड़े.
गिलुवा 1991 में केरल के एर्नाकुलम में जिला परिषद सदस्य बने. 1995 से 1999 तक वह बिहार विधानसभा के सदस्य रहे. 1999 में पहली बार सांसद बनने के बाद 1999 से 2000 तक वह पर्यावरण और वन संबंधी स्थायी समिति के सदस्य रहे. 2000 से 2004 तक रेल मंत्रालय के परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे. 2009 में विधायक बनने के बाद झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक भी रहे. 2014 में दूसरी बार सांसद बनने के बाद गिलुवा को टेबल पर पत्रों की संख्या पर समिति का सदस्य बनाया गया. वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी समिति के भी सदस्य रहे. इस्पात और खान मंत्रालय के परामर्शदात्री समिति के भी सदस्य बने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Singhbhum S27p10