की हुई करारी हार को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में चक्रधरपुर में एक समीक्षा बैठक हुई. चक्रधरपुर वन विश्रामागार में हुई इस बैठक में चक्रधरपुर के तमाम बीजेपी कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे. सभी ने हार के कारकों को रखते हुए हार की समीक्षा की. सभी ने इस मामले में अपनी अपनी राय भी दी ताकि बीजेपी को आनेवाले दिनों में होनेवाली चुनाव में इस तरह के हार का सामना ना करना पड़े और पार्टी मजबूती के साथ मतदाताओं का विश्वास जीत सके.
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा की ‘वे चुनाव हारे हैं, मैदान नहीं’, उन्होंने कहा की ‘मेरी हार मायने नहीं रखती लेकिन झारखंड में 12 सीट बीजेपी ने जीतकर मोदी सरकार को मजबूत किया यह सबसे बड़ी जीत है. उन्होंने कहा की इस हार से सबक लेते हुए कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया है.
लक्ष्मण गिलुआ ने चक्रधरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल को भी यह कहकर टाल दिया की यह निर्णय कमेटी लेगी. उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में बीजेपी की भी बहुमत की सरकार बने इस संकल्प के साथ अब पार्टी के हर एक कार्यकर्ता और नेता को काम करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 27, 2019, 08:52 IST