एनएसजी कमांडो अपने मामा के बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर घूमने निकला था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चाईबासा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की सुरक्षा में तैनात कमांडो पोरेस बिरूली और उनके मामा के बेटे राजा तियू की दिवाली (Diwali) की रात सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनएसजी (NSG) कमांडो पोरेस बिरूली गुरुवार की शाम को छुट्टी मनाने पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित अपने घर आए थे. घर पहुंचने के कुछ बाद वो अपने मामा के बेटे राजा तियू के साथ मोटरसाइकिल पर घूमने के लिए शहर में निकले थे.
उन्होंने बताया कि रात में लगभग 10 बजे घर लौटते समय चाईबासा और टाटा मुख्य मार्ग पर बने ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवारों की घटनास्थल पर मौत हो गई. पोरेश बिरूली झीकपानी के सोनापोसी गांव के रहने वाले थे. वो अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गये हैं. पोरेश की पत्नी झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी में प्रोग्राम ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं.
चाईबासा सदर के उपअनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप खल्को ने बताया कि रेलवे उपरगामी सेतु पर तेज गति से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बिरुली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बिरुली बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में लगी टीम के सदस्य थे और तीन दिन की छुट्टी पर दिवाली मनाने घर आए थे.
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले वाहन और उसमें सवार लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके घरवालों को सौंप दिया गया है. (भाषा से इनपुट)
.
Tags: Bike accident, Chaibasa news, LK Advani, Road accident